विज्ञापन

दौसा, बीकानेर में SOG का बड़ा एक्शन, पेपर लीक और क्रिप्टो करेन्सी फ्रॉड के आरोपियों को दबोचा

पेपर लीक और क्रिप्टो करेन्सी फ़्रॉड मामले में SOG की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें उन्होंने दौसा जिले के शिक्षक और बीकानेर जिले से एक युवक को गिरफ्तार किया है.

दौसा, बीकानेर में SOG का बड़ा एक्शन, पेपर लीक और क्रिप्टो करेन्सी फ्रॉड के आरोपियों को दबोचा
शिक्षक लोकेश शर्मा .

Paper Leake SOG Action News: राजस्थान में इस समय पेपर लीक मामले को लेकर SOG काफी चर्चा का विषय नहीं हुई है. वहीं अब मामले ने एक और नया मोड़ ले लिया है. दौसा जिले में एक बार फिर SOG ने कार्रवाई करते हुए पेपर लीक को लेकर शिक्षक लोकेश शर्मा को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि शिक्षक लोकेश शर्मा पेपर लीक मामले में दलाली का काम करता था.

आरोपी को लेकर जयपुर रवाना हुई टीम

इसके साथ ही टीम ने बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में भी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. यह एक क्रिप्टो करेन्सी फ़्रॉड का मामला था जिसमें टीम ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. जिसका नाम  विनेश पूनिया है और वह शीतलनगर का रहने वाला है. यह कार्रवाई बीकानेर SOG की टीम ने की थी. जिसकी सूचना उनको जयपुर SOG टीम द्वारा दी गई थी. इसके बाद टीम आरोपी को लेकर जयपुर हुई रवाना हो गई.

पेपरों की करता था दलाली

इस कार्रवाई के दौरान SOG की टीम दौसा की छतरी वाली ढ़ाणी स्थित महात्मा गांधी स्कूल में पहुंची और वहां कार्यरत शिक्षक लोकेश शर्मा को हिरासत में लिया और जयपुर ले गए. परीक्षा पेपर लीक के सरगना रिंकू शर्मा को SOG ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. अब बताया जा रहा है कि रिंकू शर्मा के संपर्क में शिक्षक लोकेश शर्मा पेपरों की दलाली करता था. जिसके चलते शुक्रवार को शिक्षक लोकेश शर्मा को SOG हिरासत में लेकर जयपुर ले गई. 

पुराने आरोपी जा रहे रडार से बाहर

इधर पेपर लीक प्रकरण में अब बड़ा सवाल यह भी खड़ा होता है कि एक तरफ SOG लगातार गिरफ्तारियां कर रही है. वहीं दूसरी तरफ पहले से गिरफ्तार सब इंस्पेक्टर्स को कोर्ट से जमानत मिल रही है. जिसके चलते पहले SOG ने जिन सब इंस्पेक्टर्स को गिरफ्तार वो सब इंस्पेक्टर अब एजेंसी की रडार से बाहर जा रहे हैं. वहीं नए लोग SOG की रडार में आते जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- पकड़ना मगरमच्छों को था, मछलियां तक छूट रही! SI पेपर लीक के आरोपियों को जमानत मिलने से SOG पर सवाल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close