बिंदायका में एक अपार्टमेंट के फ्लैट में मिला महिला का शव.
NDTV Reporter
Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में बुधवार सुबह फोर्थ फ्लोर पर बने एक अपार्टमेंट के फ्लैट से पूर्व महिला टीचर का शव बरामद हुआ है, जिससे बिंदायका (Bindayaka) इलाके में सनसनी फैल गई है. महिला का नाम आरती गुप्ता बताया जा रहा है, जिसका शव पुलिस को अर्धनग्न हालत में बाथरूम से मिला है.
युवक के साथ लिव-इन में रहती थी आरती
आसपास के फ्लैट में रहने वाले लोगों से बातचीत की गई तो पता चला कि आरती इस फ्लैट में एक युवक के साथ लिव-इन में रहती थी. एक महीने पहले ही उसने प्राइवेट स्कूल में टीचर की जॉब छोड़ दी थी. आरती की मौत के बाद से ही युवक फरार है. वहीं पुलिस टीम को बाथरुम में हेयर ड्रायर का वायर भी बरामद हुआ है. इस कारण पुलिस हत्या के एंगल से भी कर जांच कर रही है.
(खबर अपडेट की जा रही है...)