
Rajasthan News: राजस्थान में डीडवाना जिले के तोषीणा गांव में आबकारी विभाग ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. इस छापेमारी में जमीन के नीचे छिपाए गए बंकर से 200 लीटर स्प्रिट, भारी मात्रा में अवैध शराब और शराब बनाने की सामग्री जब्त की गई. इस कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबार पर बड़ा प्रहार हुआ है.
जमीन के नीचे छिपा था शराब का अड्डा
आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि तोषीणा गांव में हंसराज बावरी के घर में अवैध शराब बनाई जा रही है. अजमेर जोन के अतिरिक्त आयुक्त राधेश्याम डेलु और उपायुक्त विजय जोशी के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी दानाराम और आबकारी निरीक्षक मोहन सिंह निर्वाण की टीम ने छापा मारा.
इस तलाशी के दौरान घर में जमीन के नीचे बना एक गुप्त बंकर मिला. बंकर में स्प्रिट के ड्रम, तैयार शराब के कार्टन, खाली पव्वे, ढक्कन, लेबल, पैकिंग मशीन और अन्य सामग्री बरामद हुई.
एक आरोपी हुआ फरार
छापेमारी के दौरान एक आरोपी मौके से भाग निकला. आबकारी विभाग ने बरामद सामग्री को जब्त कर लिया और आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया. विभाग का कहना है कि यह अवैध शराब का धंधा लंबे समय से चल रहा था. अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. यह भी जांचा जा रहा है कि यह शराब कहां-कहां सप्लाई की जा रही थी.
अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी
आबकारी विभाग जिले में अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है. इस कार्रवाई से नकली शराब के कारोबार को बड़ा झटका लगा है. विभाग ने चेतावनी दी है कि अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. इस छापेमारी ने गांव में हड़कंप मचा दिया है और लोग अब इस धंधे के पूरे नेटवर्क के खुलासे का इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- जेल में बंद नरेश मीणा की रिहाई के लिए राजस्थान में होगा आंदोलन! सड़क पर उतरा मीणा समाज