विज्ञापन

Hanumangarh: पत्नी से प्रेम संबंध के शक में पड़ोसी ने युवक को उतारा मौत के घाट, शव को खेत में छोड़कर हुआ फरार

Rajasthan News: हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा इलाके में प्रेम संबंधों के शक में कुछ लोगों ने एक युवक को मौत के घाट उतार दिया .

Hanumangarh: पत्नी से प्रेम संबंध के शक में पड़ोसी ने युवक को उतारा मौत के घाट, शव को खेत में छोड़कर हुआ फरार
प्रतीकात्मक तस्वीर

Hanumangarh News: राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा इलाके के चक 42 एनडीआर A में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. प्रेम संबंधों के शक में कुछ लोगों ने एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी. और शव को खेतों में फेंक दिया. 

युवक का शव खेत में था पड़ा

घटना की सूचना मिलते ही पीलीबंगा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, जहां उन्हें युवक का शव खेत में पड़ा मिला.मृतक के सिर पर गहरी चोट के निशान थे साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों पर भी कई घाव थे. मृतक के परिजनों की शिकायत पर पीलीबंगा थाने में सात लोगों के खिलाफ हत्या व 10-12 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

मृतक किसी काम से खेत पर गया था

मृतक के भाई भीमचंद जाट ने पीलीबंगा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. उसने बताया कि उसका भाई राकेश किसी काम से खेत पर गया था. उस समय पड़ोसी महेंद्र चारण व राजेंद्र चारण ने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके भाई पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. इस हमले में राकेश के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. थानाधिकारी अशोक बिश्नोई ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

मृतक के सिर समेत शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान थे

पीलीबंगा थाना प्रभारी अशोक बिश्नोई ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि रविवार रात करीब नौ बजे उन्हें सूचना मिली कि एक खेत में युवक की हत्या कर दी गई है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची, जहां युवक का शव पड़ा मिला. उन्होंने बताया कि मृतक के सिर समेत शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे और प्रथम दृष्टया यह किसी धारदार हथियार से हमले का मामला लग रहा है.

आरोपियों को पकड़ने के टीमें की गठित

 थाना प्रभारी ने आगे बताया कि मृतक के भाई की रिपोर्ट पर हत्या और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) और एमओबी (मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट) की टीमों को भी बुलाया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित कर रवाना कर दी गई हैं .

यह भी पढ़ें: Jalore News: नशामुक्ति के लिए भोमिया राजपूत समाज की सराहनीय पहल, शादियों में अफीम और शराब पर रहेगी रोक

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close