
Rajasthan News: राजस्थान में आए दिन ड्रग्स तस्करी की खबरें सामने आ रही है. तस्कर बेखौफ होकर ड्रग्स बेच रहे हैं. इसको रोकने के लिए प्रदेश की सरकार सख्त कदम उठा रही है. इसी बीच प्रदेश के हनुमानगढ़ जिले में ड्रग्स तस्करी का एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने दो महिलाओं को नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. जिला विशेष टीम के सहयोग से नोहर पुलिस ने, 15 ग्राम हेरोइन के साथ पुलिस गिरफ्त में आई है. यह दोनों महिलाएं पहले भी अलग-अलग तस्करी के मामले में आरोपित है.
15 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार हुई महिलायें
नोहर थाना अधिकारी ईश्वरानंद ने बताया कि हनुमानगढ़ एसपी अरशद अली द्वारा चलाए जा रहे नशे के खिलाफ विशेष अभियान के तहत उच्चाधिकारियों के निर्देशन में उपनिरीक्षक राजपाल सिंह ने गश्त के दौरान दो महिलाओं को शक के आधार पर पूछताछ की. जिसमें महिलाओं से 15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई.
जिस पर महिलाओं पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया. मामले की जांच गोगामेड़ी थाना प्रभारी करेंगी. आरोपित महिलाओं की पहचान मीनू पत्नी रवि कुमार मोची उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड 12 नोहर और कोमल पत्नी सोनू धानक उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड 12 नोहर के रूप में हुई है.
आरोपित महिलाओं पर पूर्व में भी दर्ज है मुकदमे
नोहर थाना उपनिरीक्षक राजपाल सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान 15 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्त में आई दोनों महिलाएं पूर्व में भी हेरोइन तस्करी के मामले में आरोपित हैं. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित महिलाओं ने खुद को NDPS एक्ट के दो-तीन मुकदमों में खुद को आरोपित होना बताता है.
कोमल और मीनू दोनों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं. मामले की जांच में पता लगाया जाएगा कि आरोपित महिलाएं हेरोइन कहां से लाती थीं. साथ ही वह इसे कहां-कहां सप्लाई करती थी और तस्करी के इस काम में कौन-कौन इनका सहयोग करता है.
यह भी पढ़ें- जयपुर खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, किराना स्टोर से जब्त किया नकली सरस घी