
Rajasthan News: राजस्थान की राजधनी जयपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग के द्वारा जारी 'शुद्ध आहार मिलावट पर वार' अभियान के तहत कार्रवाई की गई है. जिसमें खाद्य सुरक्षा आयुक्त और ड्रग कंट्रोल राजस्थान के निर्देश पर अति आयुक्त पंकज ओझा के सुपीवीजन में टीम बनाई गई. जिसमें मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर शामिल थे. इसके बाद फूड सेफ्टी टीम ने मालवीय नगर स्थित पार्वती किराना स्टोर पर कार्यवाही कर नकली सरस घी जब्त किया.
किराना स्टोर पर मिला नकली सरस घी
डॉक्टर हंसराज बधालिया ने कहा कि जयपुर डेयरी से मालवीय नगर में नकली सरस घी बेचे जाने की सूचना पर टीम को भेजा गया. मौके पर पार्वती किराना स्टोर के प्रोपराइटर दिलीप कुमार से पूछताछ करने पर उसने कहा कि एक टेम्पो वाला घी सप्लाई करने आता है, उससे बिना बिल के सरस घी खरीदता है. खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा डेयरी टीम के साथ मौके पर पकड़े गए सरस घी के डिब्बों की जांच करने पर और डेयरी के रिकॉर्ड से मिलान करने पर घी नकली पाया गया.
दुकान पर मिले 1 लीटर के 10 पैकेट
डॉक्टर हंसराज ने आगे बताया कि दुकान पर एक लीटर के 10 पैकेट और आधा लीटर के 5 पैकेट बेचने के लिए रखे थे. दुकानदार ने बताया कि डिमांड के अनुसार 1-2 कार्टून लेता हूं. दुकानदार ने सप्लाई करने वाले व्यक्ति को मोबाइल पर एक कार्टन घी लेकर आने के लिए कहा परन्तु वह नहीं आया बहाने बनाता रहा.
नकली घी के लिए दर्ज हुई FIR
डेयरी प्रतिनिधि गजेन्द्रसिंह ने पुलिस थाना जवाहर सर्किल में पार्वती किराना स्टोर के प्रोपराइटर दिलीप कुमार के विरुद्ध नकली सरस घी बेचे जाने की एफ आई आर दर्ज कर दी. इसके बाद टीम मौके से सरस घी के नमूने लेकर शेष बचा घी डेयरी प्रतिनिधि द्वारा एफ आई आर के साथ अग्रिम अनुसंधान के लिए पुलिस को दे दिया गया.