Banswara Road Accident Video: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के घाटोल कस्बे की व्यस्त सड़कों पर एक ट्रैक्टर चालक जमकर उत्पात मचाने का मामला सामने आया है. ट्रैक्टर चालक नशे में इतना धुत था कि 15 मिनट में उसने सड़क पर हाहाकार मचा दिया. तेज रफ्तार में ट्रैक्टर को दौड़ाते हुए उसने पहले एक दंपत्ति को टक्कर मारी, मकान का छज्जा तोड़ा और चार वाहनों को मारी.इसी बीच एक महिला ने जान की बाजी लगाते हुए पति को मौत के मुंह से निकाल आई.
नया बस स्टैंड महिला की सूझबूझ से बची जान
दरअसल, यह हादसा नए बस स्टैंड से करीब 50 मीटर दूर शुरू हुआ. तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सबसे पहले पाडला के रहने वाले अनिल राठौड़ के स्कूटर को टक्कर मारी, जिससे अनिल सड़क पर गिर गए. ड्राइवर ने मौके से भागने के लिए ट्रैक्टर को पीछे किया, जिससे अनिल ट्रैक्टर के टायर के नीचे आने ही वाला था, तभी उसकी पत्नी ने फुर्ती दिखाई और उसे पीछे खींच लिया. इसके बाद ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़ी दो बाइक को टक्कर मारते हुए एक दुकान में जा घुसा.
तेलीवाड़ा छज्जा गिरा, मासूमों में दहशत
पीछा करती भीड़ को देख चालक ट्रैक्टर को तेज रफ्तार में तेलीवाड़ा गली की ओर ले गया. यहां अनियंत्रित ट्रैक्टर एक मकान की बालकनी (छज्जे) से जा टकराया, जिससे उसका छज्जा भरभराकर नीचे गिर गया. इसके बाद ट्रैक्टर सामने स्थित किराना दुकान के कॉर्नर में जा घुसा.
सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा घटनाक्रम
यह घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है. जैसे ही ट्रैक्टर रुका, गुस्साई भीड़ ने ड्राइवर को घेर लिया. ग्रामीणों के मुताबिक, ड्राइवर इतने नशे में था कि उसे अपनी हरकतों का होश नहीं था.भीड़ ने ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही घाटोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ के चंगुल से चालक को छुड़ाकर हिरासत में लिया. हादसे में घायल अनिल राठौड़ को चोटें आई हैं. पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे मामले की गहन जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: कालीसिल बांध की नहर में गिरी बेकाबू लग्जरी कार, अंदर मिलीं शराब की बोतलें; चालक लापता