विज्ञापन

जीजा ने गुस्से में कुल्हाड़ी उठाई और काट डाला साले का कान, खुन से सन गया घर का आंगन, जानें वजह

Rajasthan News: फागी इलाके के निमेड़ा गांव में जीजा ने अपने साले पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में साले का कान कट गया और सिर में गंभीर चोटें आईं.

जीजा ने गुस्से में कुल्हाड़ी उठाई और काट डाला साले का कान, खुन से सन गया घर का आंगन, जानें वजह
प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur News: राजस्थान के जयपुर ग्रामीण में खूनी हिंसक झड़प का मामला सामने आया है. घटना जिले के फागी इलाके के निमेड़ा गांव की है, जहां एक जीजा ने अपने साले पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में साले का कान कट गया और सिर में गंभीर चोटें आईं. मौके पर मौजूद परिजनों ने घायल युवक को तुरंत फागी उपजिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. साथ ही जीजा के खिलाफ फागी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

कुल्हाड़ी से जीजा ने किया हमला, साले का कटा कान

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि कि परिजनों ने जीजा के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दी. जिसमें बताया गया है कि आरोपी गणेशराम (जीजा) पुरानी रंजिश के चलते जमीन बंटवारे का विवाद सुलझाने के लिए अपने सुसराल आया था. इस दौरान साले से बात बढ़ने पर उसने आपा खोते हुए  पास में रखी कुल्हाड़ी से रामोतार (साला) पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में वह लहूलुहान हो गया और उसका कान कट अलग हो गया. रामोतार को दर्द में देख परिजनों ने तुरंत उसे उपजिला अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जयपुर एसएमएस ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया.

 पुलिस ने शुरू की मामले की जांच 

वहीं पुलिस ने आगे बताया कि  फिलहाल मामले की गंभीरता को लेत हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आरोपी की तलाश में टीमें घटित कर सर्च के लिए भेज दी गई. आरोपी के पकड़ने जाने के बाद मामले की आगे की कार्रवाई की जाएगी.  बता दें कि मामले को लेकर परिवारवालों ने लिखित शिकायत में  जयपुर ग्रामीण एसपी राशि डोगरा से भी मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है. 

यह भी पढ़ें: कोटा में वन्यजीव संरक्षण की अनूठी पहल , बाघिन और तेंदुओं सहित 12 को  NTPC ने लिया गोद 

यह भी पढ़ें; Rajasthan: दूदू के 68 हजार किसानों को 80 करोड़ की राहत, भजनलाल सरकार ने विशेष पैकेज को दी मंजूरी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close