Alwar road accident News: राजस्थान में अलवर के अरावली विहार थाना क्षेत्र के समोला चौक पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसा घटित हुआ है. जिसमें हरियाणा पुलिस के एक कांस्टेबल की मौत हो गई. मृतक हरियाणा के नूंह जिले में पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर तैनात था और एक शादी समारोह में शामिल होने अलवर आया हुआ था. इस हादसे से परिवार और सहकर्मियों में कोहराम मच गया है.
पिकअप और बाइक की जोरदार भिड़ंत
मामले को लेकर अरावली थाने के एएसआई शंकर लाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि सामोला चौक पर एक पिकअप और बाइक की टक्कर हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक पिकअप चालक मौके से फरार हो चुका था.एएसआई ने आगे बताया कि फरार पिकअप चालक की तलाश शुरू कर दी गई है.
हरियाणा पुलिस के कांस्टेबल की मौत
उधर, गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को 108 एंबुलेंस की मदद से तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि मृतक की पहचान तिजारा के सरेटा निवासी रामकिशोर के रूप में हुई है. रामकिशोर अपने एक परिचित की शादी में शामिल होने अलवर गए हुए थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ. पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है. इसके साथ ही मामले को लेकर पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. आरोपी चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: 298 साल पहले कैसे बनी जयपुर दुनिया की सबसे सुनियोजित नगरी? 29 दरवाजों में छिपा है इसका वास्तु रहस्य
यह भी पढ़ें: Rajasthan Winter: घने कोहरे के लिए हो जाएं तैयार! राजस्थान के 13 जिलों के लिए IMD ने जारी किया Cold Alert