विज्ञापन

Jaipur kidnapping Case: ब्लैक कार में आए बदमाश, गाड़ी रोककर युवक को घसीटा, फिल्मी स्टाइल में हो गया अपहरण

Rajasthan: जोधपुर के सूरसागर कॉलोनी का निवासी मुझ्तबा कुरैशी जयपुर स्थित सरफराज होटल में रुका था. इसी दौरान बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया.

Jaipur kidnapping Case: ब्लैक कार में आए बदमाश, गाड़ी रोककर युवक को घसीटा, फिल्मी स्टाइल में हो गया अपहरण
पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Jaipur Crime News: लालकोठी थाना क्षेत्र में बुधवार को फिल्मी अंदाज में मुझ्तबा कुरैशी का अपहरण कर लिया गया. घटना सरफराज होटल, एमएसबी रोड के सामने की है. बदमाशों ने युवक को जबरन कार में डालकर अगवा किया. घटना के प्रत्यक्षदर्शी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बिना समय गंवाए नाकाबंदी कर दबिश देकर बदमाशों को धर-दबोचा. सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाई और 4 घंटे में सांगानेर से उसे सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस ने 6 आरोपियों माहिर, अमन, शाहरुख, अरशद, साहिल और हसन को गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ कर रही है कि अपहरण की वजह फिरौती, रंजिश या अन्य कारण था.

बदमाशों ने घसीटा और फिर कर लिया अगवा

मुझ्तबा कुरैशी जोधपुर के सूरसागर कॉलोनी का निवासी है. वह सरफराज होटल में एक परिचित के साथ रुका था. करीब 7-8 बदमाशों ने उसे घसीटकर ब्लैक कार में डाल लिया और भाग गए. होटल में अय्याम भी मौजूद था, जिसकी आंखों के सामने वारदात हुई. अपहरण के बाद अय्याम ने तुरंत ही लालकोठी पुलिस को सूचना दी.

नाकाबंदी कर पुलिस ने दी दबिश

पुलिस ने नाकाबंदी कर संभावित रूट्स पर दबिश दी. 4 घंटे के भीतर सांगानेर से मुझ्तबा को सकुशल छुड़ा लिया गया. कार्रवाई का नेतृत्व एडिशनल पुलिस उपायुक्त आशाराम चौधरी और एसीपी जयपुर पूर्व ने किया. थाना अधिकारी बंशलाल मीणा सहित विशेष टीम ने अभियान चलाया.

होटल के बाहर की थी रेकी

पुलिस ने 6 आरोपियों माहिर, अमन, शाहरुख, अरशद, साहिल और हसन को गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने होटल के बाहर पहले से रेकी की थी, यह प्री-प्लान्ड अपराध था. पूछताछ में अपहरण की वजह का खुलासा करने की कोशिश की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः गोद में बच्चा लेकर परीक्षा केंद्र की ओर दौड़ी महिला, 5 मिनट हुई लेट तो आंखों के सामने बंद हुआ गेट


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close