Kotputli- Behror News: राजस्थान में पुलिस लगातार क्रिमिनल्स की कमर तोड़ने में लगी हुई है ताकि अपराधिक एक्टिविटीज पर रोक लगाई जा सके. इसी सिलसिले में सोमवार को कोटपूतली-बहरोड़ डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर विक्रम उर्फ लादेन गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. इसमें टीम ने सात गाड़ियां जब्त कीं और 17 संदिग्धों को गिरफ्तार किया.
विक्रम उर्फ लादेन गैंग पर की कार्रवाई
SP बिश्रोई ने इस कार्रवाई के बारे में बताया कि पुलिस को खास जानकारी मिली थी कि विक्रम उर्फ लादेन गैंग के एक्टिव सदस्य इलाके में मौजूद हैं और कोई बड़ा जुर्म करने की योजना बना रहे हैं. इस टिप के बाद पुलिस ने इलाके के पहाड़ी गांव की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर A-कैटेगरी की नाकाबंदी कर दी और रेड की.
राजस्थान विधानसभा के विधायक का स्टीकर लगी मिली कार
दबिश के दौरान, पुलिस ने लादेन के घर और संभावित ठिकानों पर लावारिस हालत में मिली स्कॉर्पियो S-11, स्कॉर्पियो N, बोलेरो और एक और गाड़ी जब्त की. जब्त की गई गाड़ियों में एक स्कॉर्पियो पर राजस्थान विधानसभा के MLA का स्टिकर लगा हुआ था. इसके अलावा, नाकाबंदी तोड़ने वाली तीन अन्य गाड़ियों को MV एक्ट की धारा 207 के तहत जब्त कर लिया गया. इस तरह कुल सात गाड़ियां जब्त की गईं और ऑपरेशन के दौरान 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
मोबाइल फ़ोन की जाच की जा रही है
फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए लोगों के मोबाइल फोन की अच्छी तरह से जांच कर रही है और अगर किसी क्रिमिनल एक्टिविटी का सबूत मिलता है, तो आगे की कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है.

कार्रवाई में मिली राजस्थान विधायक स्टीकर लगी कार
Photo Credit: NDTV
ये रहे कार्रवाई में शामिल अधिकारी
यह स्पेशल ऑपरेशन जयपुर रेंज के इंस्पेक्टर जनरल और SP देवेंद्र विश्नोई के निर्देश पर ASP नाजिम अली खान और शालिनी राज और DSP बहरोड़ सचिन शर्मा की देखरेख में और बहरोड़ सदर पुलिस स्टेशन ऑफिसर दिनेश कुमार के नेतृत्व में चलाया गया. इस कार्रवाई में नीमराना पुलिस स्टेशन इंचार्ज राजेश कुमार, SI ओमप्रकाश बहरोड़, हरसोरा पुलिस स्टेशन इंचार्ज जनमेजा राम, बानसूर पुलिस स्टेशन इंचार्ज राजेश कुमार, प्रागपुरा पुलिस स्टेशन इंचार्ज भजनाराम, सरुंड पुलिस स्टेशन इंचार्ज यशपाल के साथ QRT टीम कोटपूतली और बहरोड़ अपनी टीम के साथ शामिल थे.
पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान वीरसिंह जाट , रोहिताश गुर्जर , सुन्दरलाल गुर्जर , योगेश कुमार गुर्जर , सचिन गुर्जर , गणपत गुर्जर , सतीश गुर्जर , अभय सिंह गुर्जर , आशीष सिंह शेखावत , फतेहसिंह गुर्जर , जितेन्द्र सैनी , बालकृष्ण गुर्जर , शेरसिंह रावत, गोलू सिंघल, महेन्द्र गुर्जर , आशुतोष यादव तथा रणदीप यादव को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: श्री गंगानगर में हाई-वोल्टेज ड्रामा, पानी की टंकी पर चढ़ी जनता, रातों-रात नपे BDO