 
                                            Rajasthan News: राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. यहां एनएच-48 पर पनियाला के हीरामल मंदिर के पास लेन ड्राइव अभियान चला रही पुलिस टीम के बीच एक तेज रफ्तार ट्रक ने कांस्टेबल को कुचल दिया. इस घटना में कांस्टेबल नवीन कुमार की जान चली गई. वे मात्र ड्यूटी निभा रहे थे और सड़क पर अनुशासन कायम करने की कोशिश कर रहे थे. यह हादसा न सिर्फ एक परिवार को विपदा में डाल गया बल्कि पूरे पुलिस विभाग को सन्न कर गया.
चालान काटते हुए कुचला
कांस्टेबल नवीन कुमार ओमप्रकाश के बेटे थे और पनियाला थाने में तैनात रहते थे. वे अनुभवी पुलिसकर्मी थे जो हमेशा अपनी जिम्मेदारी को निभाने में आगे रहते. शुक्रवार को लेन ड्राइव अभियान के तहत वे अन्य साथियों के साथ चालान काटने में जुटे थे.
इस समय जयपुर से दिल्ली की ओर जा रहे एक भारी भरकम ट्रक के चालक ने अचानक लापरवाही दिखाई. ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि नवीन को बचने का मौका ही न मिला. ट्रक ने उन्हें सीधे अपनी चपेट में ले लिया और वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सड़क पर चीखें गूंज उठीं.
साथी पुलिसकर्मी फौरन दौड़े और घायल नवीन को उठाकर नजदीकी राजकीय बीडीएम जिला चिकित्सालय कोटपूतली ले गए. वहां डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की लेकिन नवीन को बचा न सके. उन्होंने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अस्पताल में माहौल उदास हो गया.
तत्परता से की कार्रवाई पुलिस ने
हादसे की खबर फैलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची टीम ने ट्रक को तुरंत रोका और चालक को हिरासत में ले लिया. वाहन को जब्त कर लिया गया है. जांच में पता चला कि चालक ने ट्रैफिक नियमों की अनदेखी की थी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा और उप पुलिस अधीक्षक राजेंद्र बुरडक ने खुद अस्पताल जाकर परिजनों से मुलाकात की. वे घटनास्थल पर भी पहुंचे और सारी स्थिति का जायजा लिया. कोटपूतली पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखा है. पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. चालक के खिलाफ सख्त केस दर्ज होगा ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही न हो.
शोक में डूबा परिवार
इस घटना ने पूरे जिले के पुलिसकर्मियों को गहरा सदमा दिया है. नवीन जैसे समर्पित साथी की कमी सभी को खल रही है. उनके परिवार वाले बिलख रहे हैं. विभाग ने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.
यह भी पढ़ें- 'आंटी जी 2 हज़ार ही तो ले रहा हूं' वसूली के आरोपी JEN के खिलाफ दिलावर ने दिए FIR दर्ज करने के आदेश
