विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2025

जयपुर कलेक्ट्रेट में नहीं मिला कोई बम, 3:30 बजे धमाके की दी थी धमकी, किसने भेजा ईमेल? हो रही खोज

Rajasthan: जयपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय में आए एक ईमेल में एक साथी की मौत के बदले मे धमाका करने की धमकी देते हुए प्रशासन को इसे रोकने की चुनौती दी गई थी.

जयपुर कलेक्ट्रेट में नहीं मिला कोई बम, 3:30 बजे धमाके की दी थी धमकी, किसने भेजा ईमेल? हो रही खोज
Jaipur collectorate को खाली करवाकर चप्पे-चप्पे की जांच की गई (Credit: NDTV)
NDTV

Jaipur: जयपुर के कलेक्टर ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मामले में सर्च ऑपरेशन लगभग पूरा हो गया है और अभी तक कहीं से भी किसी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई. बुधवार (3 अप्रैल) दिन में एक धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद जयपुर में हड़कंप मच गया था. सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां कलेक्टर कार्यालय पहुंच गईं और पूरे परिसर को खाली करवाकर जांच शुरू कर दी गई. आतंकवादी निरोधी दस्ते (ATS) और बम विरोधी दस्ते (Bomb Squad) ने कार्यालय के चप्पे-चप्पे पर जाकर जांच की. कलेक्ट्रेट को दोबारा खोल दिया गया है, हालांकि एहतियात बरता जा रहा है. दफ्तर में दोबारा स्टाफ को जाने दिया गया है, लेकिन इस बात की संभावना कम ही है कि कोई काम हो पाएगा. दफ्तर में आने जाने वालों को चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. 

सुबह लगभग 8 बजे आया ईमेल

जयपुर पुलिस के एसीपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि दफ्तर के तीन फ्लोर में से दो की जांच पूरी हो गई है और 80 प्रतिशत इलाके की जांच में कुछ भी नहीं मिला. उन्होंने बताया कि एक अलग टीम अब इस ईमेल को भेजने वाले की तलाश में जुट गई है.

बुधवार को सुबह 7:58 बजे जयपुर कलेक्ट्रेट में एक ईमेल भेजा गया. उस वक्त कलेक्ट्रेट बंद रहता है. कार्यालय खुलने पर सुबह 9-10 बजे अधिकारियों ने जब ये मेल देखा तो उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को दी.

Latest and Breaking News on NDTV

क्या लिखा है ईमेल में 

कलेक्टर और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए इस ईमेल में धमकी दी गई है कि एक बाइक पर बम लगाया गया है जो दोपहर 3:30 बजे फट जाएगा. इसमें कहा गया कि ये धमाका सादिक की मौत का बदला लेने के लिए किया जाएगा. ईमेल में लिखा है, "इस पवित्र दिन पर जयपुर कलेक्टर ऑफिस एक भयंकर ऑक्सीडाइज्ड IED बेस्ड पाइप बॉम्ब विस्फोट का लक्ष्य होगा. यह 2G केस में सावुक्कु शंकर के साथ गलत बर्ताव और सादिक बलवा की हिरासत में हुई मौत की याद दिलाता है. हम अधिकारियों को अपने बचाव के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने की चुनौती देते हैं." 

ये भी पढ़ें-: Jaipur Collectorate Bomb threat: जयपुर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, एंटी टेररिस्ट स्क्वाड मौके पर पहुंची

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close