
Rajasthan News: राजस्थान में प्रतापगढ़ जिले की पुलिस ने कुख्यात तस्कर कमल राणा के सहयोगी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. लंबे समय से फरार चल रहे इस आरोपी को छोटीसादड़ी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी हनुमान राम सारण कमल सिंह को भगाने, उसे पनाह देने और उसकी अवैध कमाई से अर्जित संपत्तियों के लेनदेन और उसकी निगरानी में लिप्त था.
पुलिस ने कमल पर रखा था 1 लाख का इनाम
छोटीसादड़ी थाना अधिकारी प्रवीण टांक ने बताया कि कुख्यात इनामी तस्कर कमल राणा को जिस पर मध्य प्रदेश और राजस्थान की पुलिस ने 1 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. 1 साल पहले गिरफ्तार किया था. इस मामले में पुलिस ने उसको सहयोग करने वाले 23 लोगों को नामजद किया था और छोटीसादड़ी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया था.
कमल राणा पर मादक पदार्थ तस्करी, लूट, हत्या ,अपहरण, फिरौती, हथियार तस्करी, चोरी सहित कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज है. समय-समय पर समाचार माध्यमों के द्वारा इसकी गतिविधियों से लोगों को अवगत भी कराया जा रहा था.
आरोपी को पनाह देने वाले 23 लोगों को नामजद किया
राजस्थान और मध्य प्रदेश की पुलिस ने इस पर इनाम घोषित किया था. लेकिन इन सबके बावजूद कमल राणा को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने उसे पनाह देने. उसको एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाने ले जाने, उसकी अवैध कमाई से अर्जित संपत्तियों की निगरानी और लेनदेन करने के मामले में छोटीसादड़ी थाना पुलिस ने 2 साल पहले 23 लोगों को नामजद किया था. इनमें से एक बाड़मेर निवासी हनुमान राम सारण फरार चल रहा था. पुलिस ने आज इसे गिरफ्तार कर लिया है.
Rajasthan: जयपुर में मिला 1 लाख रुपये के जाली रुपये, नोट छापने वाली मशीन के साथ आरोपी गिरफ्तार
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.