
Rajasthan News: राजस्थान के मिनी ब्रज करौली में होली की पूर्णिमा (धुलंडी) पर मदन मोहन मंदिर में सुबह 4 बजे मंगला आरती के साथ होली खेलने का आरंभ हुआ. इसके बाद पूरे शहर में लोग टोली बनाकर डीजे की धुन पर फाग गीतों पर नृत्य करते नजर आए. गलियां रंगों और खुशी से भरी हुई थीं, जहां हर ओर उत्साह का माहौल था.
पुलिस छावनी के बीच मना शांतिपूर्ण त्योहार
इस वर्ष होली और रमजान के जुम्मे की नमाज एक ही दिन होने के कारण जिला प्रशासन और पुलिस ने विशेष सतर्कता बरती. पिछले वर्षों में हुई घटनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने पहले से तैयारी कर ली थी. डीएम नीलाभ सक्सेना और एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने एक दिन पूर्व सीएलजी बैठक आयोजित कर सामुदायिक भाईचारे और सौहार्द बनाए रखने पर चर्चा की.
तैनात रहे पुलिस के 1125 जवान
सुरक्षा के कड़े इंतजाम इस अवसर पर जिले में 113 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए और 1125 जवान तैनात किए गए. इनमें 900 जिला पुलिस के जवान, 75 आरएसी बटालियन के और 150 होमगार्ड शामिल थे. संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी भी की गई. विशेष प्रशिक्षित कांस्टेबलों ने शहर के हर हिस्से पर पैनी नजर रखी.
शहर में फैला रहा उत्साह गुलाल
शहर भर में फैला उत्साह गुलाल, फाग गीत और नृत्य के साथ शहर ने धुलंडी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया. वहीं, प्रशासन की सतर्कता और सुरक्षा इंतजामों के कारण पूरे जिले में त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. यह त्योहार करौली के सामुदायिक सौहार्द और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है, जो न केवल लोगों के उत्साह को दर्शाता है, बल्कि प्रशासनिक तैयारी की भी सराहना करता है.
यह भी पढ़ें- Sanwalia Seth Holi: सांवलिया सेठ मंदिर में होली पर पहुंचे हजारों भक्त, जमकर उड़े रंग और गुलाल