विज्ञापन

मदद मांगने थाने पहुंचा पीड़ित, बदमाशों की तलाश में निकला ASI तो उसी की हो गई पिटाई, मोबाइल छीना

Pratapgarh News: बदमाशों ने सुनसान रास्ते पर मौका देखकर एएसआई पर हमला कर दिया. घायल पुलिसकर्मी का इलाज धरियावद सीएचसी में चल रहा है.

मदद मांगने थाने पहुंचा पीड़ित, बदमाशों की तलाश में निकला ASI तो उसी की हो गई पिटाई, मोबाइल छीना

Attack on Pratapgarh Police: प्रतापगढ़ में बदमाशों के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि पुलिसकर्मी को घेरकर उसकी पिटाई कर दी. जिले के पारसोला थाना क्षेत्र में एएसआई पर जानलेवा हमला (Attack on ASI) हुआ. लोहागढ़ पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई आशीष डामोर पर 7 हमलावरों ने दांतली फला मार्ग में एक सुनसान जगह पर हमला किया. दरअसल, कुछ बदमाश पंचायत समिति सदस्य भेरूलाल मीणा की बाइक का पीछा कर रहे थे. तभी वह भागकर लोहागढ़ पुलिस चौकी पहुंचे थे, जिसके बाद पुलिस (Police) चौकी इंचार्ज आशीष डामोर भेरूलाल के साथ बदमाशों की तलाश में निकले. इस दौरान सुनसान रास्ते पर मौका देखकर बदमाशों ने हमला कर दिया. गंभीर अवस्था मे एएसआई को धरियावद सीएचसी लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. ऐसा पहला मामला नहीं है, 15 दिन पहले भी बदमाशों की एक गैंग ने मुंगाणा चौकी पर हमला कर दिया था, जिसमें एक पुलिसकर्मी को चोटें आई थी.

पंचायत समिति सदस्य से हुई कहासुनी, बदमाशों ने पीटा

जानकारी के अनुसार धरियावद उपखंड का देवला निवासी पंचायत समिति सदस्य भैरूलाल मीणा सलूंबर रोड़ से बाइक पर अपने घर देवला जा रहे थे. इसी दौरान सामने से बाइक सवार 4 बदमाशों से उनकी कहासुनी हुई और चारों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद जैसे-तैसे जान बचाकर वह भागने लगा और आरोपियों ने उनका काफी दूर तक पीछा किया. चौकी पहुंचकर भेरूलाल ने प्रभारी एएसआई आशीष डामोर को जानकारी दी. तब आशीष डामोर तत्काल बाइक से भेरूलाल के साथ घटनास्थल की ओर रवाना हुए. 

एएसआई को आते देख बाइक भगाने लगे बदमाश

उन्हें रास्ते में ही चारों बाइक सवार दिखाई दिए. बदमाशों ने भेरूलाल को पुलिस के साथ आते हुए देखा तो वह बाइक से सुनसान इलाके की ओर भागे. यहां दांतली फला मार्ग पर अपनी बाइक को घुमाते हुए एक बंद पड़ी माइंस के पास पहुंचे, जहां पर उनके दो से तीन साथी पहले से मौजूद थे. जैसे ही आशीष और भेरुलाल वहां पहुंचे सब ने मिलकर दोनों को घेर लिया और लठ्ठ और लातों-घूंसो से मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान भेरूलाल वहां से भाग निकला, लेकिन एएसआई के साथ बदमाश मारपीट करते रहे. उन्होंने उसका मोबाइल भी छीन लिया.

बाइक सवार से ली लिफ्ट और जान बचाकर पुहंचा थाने 

गंभीर रूप से घायल एएसआई दौड़ते भागते मुख्य सड़क पर पहुंचा और एक बाइक वाले से लिफ्ट लेकर चौकी पर पहुंचा. उसने उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद मौके पर धरियावद डीएसपी नानालाल सालवी, पारसोला थाना प्रभारी रशीद अहमद और धरियावद थाना अधिकारी शंभू सिंह ने घायल एएसआई को उपचार के लिए धरियावद स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया. पुलिसकर्मी को सिर, हाथ और पांव पर गंभीर चोटे आई हैं. पुलिस ने जानलेवा हमले सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज हमलावरों की तलाश में टीम गठित कर दी है.

यह भी पढ़ेंः टोंक थाने में सलाखों के पीछे सोते हुए नरेश मीणा की तस्वीर वायरल, आज या कल होगी कोर्ट में पेशी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close