विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2025

Rajasthan: हाईवे पर शव रखकर कर रहे थे मुआवजे की मांग, पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार... कई थे फरार अपराधी

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में युवक की मौत के बाद उसके शव को हाईवे पर रखकर विरोध की घटना सामने आई है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें कई पहले से फरार अपराधी है. 

Rajasthan: हाईवे पर शव रखकर कर रहे थे मुआवजे की मांग, पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार... कई थे फरार अपराधी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

Rajasthan News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां टाटीया गांव में सुनील नाम के व्यक्ति की मौत के बाद कुछ लोगों ने उसके शव को बांसवाड़ा-उदयपुर हाईवे पर रखकर सड़क जाम कर दी. मृतक के परिवार और अन्य लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर यह कदम उठाया. इस घटना से हाईवे पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ.  

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई. बांसवाड़ा के पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगर्वाला ने मामले को गंभीरता से लिया और एक विशेष टीम गठित की. इस टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और 6 जून 2025 को 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि कुछ आरोपी पहले से फरार थे, लेकिन कड़ी मेहनत के बाद उन्हें भी पकड़ लिया गया.  

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

पकड़े गए लोगों में मनोज डामोर, मानेंग चरपोटा, हुरमाल उर्फ हरपाल, संजय उर्फ चंदन, मनोज उर्फ मनीष, वागजी, कचरू, विनोद, नारायण लाल डामोर, नारायण लाल भगोरा, मानसिंह डामोर, अरविंद गणावा, हीरालाल डामोर, गौतम चरपोटा, गोविंद खराडी, तोलाराम डामोर और सुभाष शामिल हैं.  

न्यायालय में पेश, जेल भेजे गए

पुलिस ने सभी 17 आरोपियों को घाटोल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. कोर्ट ने सुनवाई के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस का कहना है कि इस तरह के कृत्य से कानून-व्यवस्था बिगड़ती है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे.  

जनता से अपील

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपनी मांगों को शांतिपूर्ण तरीके से रखें और कानून का पालन करें. इस घटना ने क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना दिया है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान के 50 हजार बुजुर्गों को ‘एसी ट्रेन' से कराएगी तीर्थ यात्रा, सीएम भजनलाल ने किया ऐलान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close