विज्ञापन

Rajasthan: बीमा क्लेम के लिए पिता और भाई ने रची खौफनाक साजिश, युवक की हत्या कर बताया एक्सीडेंट

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में एक व्यक्ति को उसके ही सगे भाई और पिता ने उसके बीमा के पैसों के लिए मार दिया और घटना को एक एक्सीडेंट को रूप दे दिया.

Rajasthan: बीमा क्लेम के लिए पिता और भाई ने रची खौफनाक साजिश, युवक की हत्या कर बताया एक्सीडेंट
पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी.

Rajasthan News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में हत्या का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति के पिता और भाई ने ही बीमा के पैसों के लिए उसे मार दिया और घटना को एक्सीडेंट बता दिया. अब पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतक के नाम तीन चौपहिया और अन्य वाहन समेत कई बीमा पॉलिसी थी. जिसको पाने के लिए उसके भाई और पिता ने उसकी हत्या कर दी. 

हत्या को बताया एक्सीडेंट

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि 26 दिसम्बर को रेवलिया के कलां-मानपुरा मार्ग पर मोटर साईकिल से जा रहे चम्पालाल गुर्जर और उसके पुत्र राजेश गुर्जर का एक्सीडेंट हो गया. जिसमें पुत्र राजेश गुर्जर की मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राजेश के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं घायल चम्पालाल गुर्जर का अस्पताल में ईलाज कराया. इसके बाद मामले में 27 दिसम्बर को मृतक राजेश गुर्जर के भाई ने रिपेार्ट दी थी. 

गले पर मिले रस्सी के निशान

इसके बाद भदेसर थाना पुलिस द्वारा मृतक का पंचायत नामा बनाया गया. लेकिन राजेश के गले में पुलिस को सामने की तरफ रस्सी का फंदा लगा होने जैसे निशान मिले थे और  राजेश की मौत भी संदीग्ध अवस्था में हुई. इसके बाद पुलिस को मामले में शक हुई उन्होंने मेडिकल बोर्ड द्वारा पॉस्टमॉर्टम करवाया और एएसआई सुभाष चंद्र को जांच सौंप दी. 

राजेश के नाम 4 कारों के बीमा

मामले में घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस द्वारा एक टीम गठित की गई. टीम द्वारा घटना का पर्दाफाश करने के लिए सबसे पहले प्रार्थी मुकुल गुर्जर और मोटर साईकिल चालक चम्पालाल गुर्जर के मोबाईल नम्बरों की कॉल डिटेल निकाली. जिसके बाद उनको जानकारी मिली कि चम्पालाल ने अपने लड़के राजेश गुर्जर के नाम पर एक महिन्द्रा स्कोर्पियों कार, एक महिन्द्रा थार कार, एक महिन्द्रा केम्पर पिकअप और अन्य वाहन और बीमा पॉलिसिया करवाई हुई थी. इसके बाद पुलिस का हत्या का शक यकीन में बदलने लगा 

पुलिस को हुआ पिता पर शक

इसके बाद जांच अधिकारी एएसआई सुभाष चन्द द्वारा थाना भदेसर पर मृतक राजेश की हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस संदीग्ध चम्पालाल और मुकुल की तलाश ले लग गई. कुछ समय बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और गहनता से पूछताछ की. इसके बाद चम्पालाल गुर्जर ने राजेश गुर्जर की हत्या करना कबूल कर लिया. 

मारकर ले गए थे एक्सीडेंट की जगह पर

आरोपी चम्पालाल ने पूछताछ में बताया कि पहले हमने राजेश की हत्या की इसके मुकुल के साथ मिलकर षड़यन्त्र पूर्वक एक्सीडेंट की घटना बताने के लिये शव को स्कोर्पियो कार से रेवलिया कलां-मानपुरा के बीच चतर सिंह के कुएं के पास ले गए. जहां चम्पा लाल गुर्जर ने राजेश शव का सिर फोड़ा और मोटर साईकिल से घटना स्थल पर एक्सीडेंट हो जाने से गिरने का ढ़ोंग रचा. इसके बाद मुकुल ने उक्त घटना को एक्सीडेण्ट की घटना बताकर रिपेार्ट पेश करना बताया.

यह भी पढ़ें- जिस पर किया भरोसा, उसी ने दिया धोखा! पुलिस कॉन्स्टेबल ने लूटे 5 लाख रुपये; गहने से भरा बैग भी चुराया, खुलासा होने पर गिरी गाज

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close