विज्ञापन

राजस्थान में नेशनल हाईवे पर बने ओवरब्रिज में मिली खामियां, निर्माण एजेंसी पर 10 लाख का जुर्माना 

राजस्थान में बढ़ते सड़क हादसों को लेकर सरकार सजक हो गई है. जिसके तहत परिवहन विभाग प्रदेश के सड़क मार्गों की जांच कर रहा है. इसी क्रम में चुरू के एक ओवर ब्रिज में उनको बहुत खामियां मिली. जिसके बाद विभाग ने निर्माण कंपनी पर जुर्माना लगा दिया.

राजस्थान में नेशनल हाईवे पर बने ओवरब्रिज में मिली खामियां, निर्माण एजेंसी पर 10 लाख का जुर्माना 
NH हाईवे के ओवर ब्रिज में कमी मिलने पर अधिकारी ने काटा निर्माण कंपनी का चालान.

Rajasthan News: राजस्थान में आए दिन सड़क हादसों के मामले सामने आ रहे हैं. हाल ही में जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए सड़क हादसे में 20 लोगों की जान गई. इस घटना के बाद सरकार हरकत में आई और सड़क परिवहन विभाग राज्य के सभी मार्गों की जांच में लग गया. इसी क्रम में चुरू जिले में बने राष्ट्रीय राजमार्ग 709 पर हाल ही में बने ओवर ब्रिज की जांच में कई सारी खामियां मिली है.

जिसके बाद अब सड़क परिवहन उप निरीक्षक रोबिन सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सड़क और पुल निर्माण करने वाली एजेंसी के खिलाफ 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाकर चालान काटा है. अधिकारियों की मानें तो कंस्ट्रक्शन कंपनी ने ओवरब्रिज निर्माण में करीब 7 फीट का घपला किया है. जिसको सड़क सुरक्षा की दृष्टि से बहुत घातक माना जा रहा है.

ब्रिज के दोनों साइड लाइन भी गायब

इसके अलावा NH 709 ईएक्सटी के थिरपाली टोल पर न तो पेट्रोलिंग एंबुलेंस और ना ही हाइड्रो क्रेन है. इसको लेकर भी विभाग ने गंभीरता दिखाई है. इससे जुड़ी तीन कंपनियों और पीडब्ल्यूडी एनएच के अधिकारी को पाबंद करते हुए सड़क सुरक्षा मापदंड के अनुसार अपनी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं. 

सोमवार को परिवहन और सड़क सुरक्षा डीटीओ कार्यालय के अधिकारी रोबिन सिंह ने टीम के साथ रड़वा बाइपास ओवरब्रिज का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान ओवरब्रिज पर चढ़ते और उतरते समय 33 फीट चौड़ाई मिली. वहीं बीच में यह चौड़ाई महज 26 फीट पाई गई. इसके अलावा सेंटर और साइड की दोनों लाइन नहीं मिली. 

ब्रिज में 7 फीट चौड़ाई कम

DTO इंस्पेक्टर रोबिन सिंह ने बताया कि जांच के दौरान रड़वा ओवरब्रिज के बीच में चौड़ाई 26 फीट मिली है. कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा 7 फीट चौड़ाई कम कर दी गई. ब्रिज पर सेंटर और साइड पट्टियां भी नहीं मिली. नतीजा कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. इसी वजह से पिलानी बाइपास ब्रिज पिछले एक वर्ष से बिना सेफ्टी के बंद पड़ा है. 

10 लाख का काटा जुर्माना चालान

अधिकारी रोबिन ने आगे बताया कि ओवरब्रिज और टोल पर खामियां पाए जाने को लेकर कंस्ट्रक्शन कंपनी पूनिया कंस्ट्रक्शन कंपनी हिसार, मेंटिनेंस ठेकेदार राजेंद्र भांबू, झुंझुनूं टोल कलेक्शन ठेकेदार रामनिवास एंड कंपनी बीकानेर और पीडब्ल्यूडी चूरू NH शाखा एईएन को पार्टी मानते हुए एमवीए 198 (ए) के तहत कार्रवाई कर 10 लाख रुपए का चालान काटा है. साथ ही चारों एजेंसियों से सड़क सुरक्षा मापदंड के अनुसार अपनी रिपोर्ट देने के लिए पाबंद किया है.

यह भी पढ़ें- ठगों ने CBI अफसर बनकर बुजुर्ग दंपति को फोन कर धमकाया और ठग लिए 1 करोड़ रुपये, गिरफ्तार 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close