विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2025

Rajasthan: भोपाल में 1800 करोड़ की ड्रग्स तस्करी में शामिल प्रतापगढ़ के तस्करों की 5 करोड़ की संपत्ति जब्त

राजस्थान के प्रतापगढ़ में ड्रग्स तस्करी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्करों की 5 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति को फ्रीज किया है. यह कार्रवाई मध्य प्रदेश के भोपाल में पकड़ी गई 1800 करोड़ रुपए की एमडी से जुड़ी हुई है.

Rajasthan: भोपाल में 1800 करोड़ की ड्रग्स तस्करी में शामिल प्रतापगढ़ के तस्करों की 5 करोड़ की संपत्ति जब्त
पुलिस द्वारा जब्त की गई संपत्ति.

Rajasthan News: राजस्थान में ड्रग्स तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं अब इसको लेकर सरकार और पुलिस प्रशासन बहुत सख्त हो गया है. ऐसा ही एक मामला प्रदेश के प्रतापगढ़ से सामने आया है. जहां पुलिस ने ड्रग स्मगलरो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए काली कमाई से अर्जित उनकी 5 करोड रुपए से ज्यादा की चल अचल संपत्ति को फ्रिज किया है.

फ्रीजिंग की इस कार्रवाई का संबंध कुछ समय पहले मध्य प्रदेश के भोपाल में पकड़ी गई 18 सो करोड़ रुपए की एमडी से जुड़ा हुआ है.

1800 करोड़ की ड्रग्स में पाई लिप्तता

पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने बताया कि 1 साल पहले 6 मार्च को प्रतापगढ़ की कोतवाली थाना पुलिस में मादक पदार्थ एमडी के साथ बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया था, पूछताछ में तस्करी के इस मामले में देवल्दी निवासी वकील खान और उसके बेटे शोएब खान की लिप्तता सामने आई थी.

Latest and Breaking News on NDTV

इस पर पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू की थी लेकिन दोनों ही फरार थे. वहीं बिती 19 दिसंबर को पुलिस ने वकील खान को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन शोएब खान फरार चल रहा था. इस दौरान मध्य प्रदेश के भोपाल में 1800 करोड रुपए की एमडी पकड़ी गई थी. जिसमें शोएब खान की लिप्तता सामने आई थी, इंदौर एनसीबी तभी से उसकी तलाश में जुटी है. 

5 करोड़ की संपत्ति को किया फ्रिज

पुलिस एसपी ने आगे बताया कि इसके बाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 एफ में इन आरोपियों के खिलाफ तस्करी की काली कमाई से अर्जित संपत्ति को फ्रीज करने की अपील कर रखी थी. जिसे कंपीटेंट अथॉरिटी नई दिल्ली द्वारा स्वीकार करने पर रविवार को फ्रीजिंग की कार्रवाई की गई.

तस्कर बाप बेटों की विभिन्न इलाकों में स्थित जमीन, एक डस्टर और एक स्कॉर्पियो कार फ्रिज की है. इसकी पूरी संपत्ति की कीमत 5 करोड रुपए बताई जा रही है. मामले की जांच अरनोद थाना अधिकारी हजारीलाल मीणा द्वारा की जा रही है.

यह भी पढ़ें- अजमेर की बदलेगी तस्वीर, विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने किया सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close