विज्ञापन

Rajasthan: तस्करों के लिए एक्सप्रेसवे बनी आसान राह! पंजाब से गुजरात पहुंच रही शराब, राजस्थान पुलिस की बढ़ी परेशानी

Smuggling of Alcohol: यहां से गुजरते वाहनों की चेकिंग के लिए न तो पुलिस उनको रोक पाती है और न ही RTO विभाग ऐसा करने में कायमाब रहता है.

Rajasthan: तस्करों के लिए एक्सप्रेसवे बनी आसान राह! पंजाब से गुजरात पहुंच रही शराब, राजस्थान पुलिस की बढ़ी परेशानी

Punjab- Jamnagar Expressway: पंजाब- जामनगर एक्सप्रेसवे से वाहनों के समय व ईंधन की भी बचत हो रही है. आवागमन आसान और सुचारू करने के लिए तैयार पंजाब से गुजरात को जोड़ने वाला एक्सप्रेसवे तस्करी का भी कॉरिडोर बनता जा रहा है. पर तस्करी को रोकने के लिए रणनीति बनाई जा रही है.  इस 1257 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस हाईवे पर पुलिस चेक पोस्ट नहीं होने से तस्कर आसानी से अवैध शराब और नशीले पदार्थो की तस्करी करते नजर आ रहे हैं. क्योंकि यहां से गुजरते वाहनों की चेकिंग के लिए न तो पुलिस उनको रोक पाती है और न ही RTO विभाग ऐसा करने में कायमाब रहता है. बालोतरा जिले में इन हाईवे से उतरने व चढ़ने के लिए सिर्फ 2 जगह ही पॉइंट बने हुए हैं. ऐसे में पुलिस ने अब यहां नियमित नाकेबंदी कर अभियान शुरू किया है. 

सीसीटीवी से रखी जा रही है नजर

अब तस्करों पर शिकंजा करने के लिए पुलिस मुस्तैदी बरतने के साथ ही मुखबिरों और तकनीक की मदद भी ले रही हैं. एंट्री और एक्जिट पॉइंट के टोल प्लाजा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. इन टोल प्लाजा पर अब नियमित निगरानी रखी जा रही है. हाईवे के सीसीटीवी के जरिए भी ऐसी गतिविधियों पर निगरानी रखने की तैयारी है. 

पहले मेगा हाइवे का होता था इस्तेमाल

बालोतरा पुलिस ने हाल के दिनों में कार्यवाही करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध शराब व डोडापोस्त बरामद किए हैं. वही, आबकारी विभाग ने इसी हाईवे से ट्रकों अवैध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है. शराब तस्कर जहां पहले गुजरात से पंजाब को जोड़ने वाले मेगा हाईवे का इस्तेमाल करते थे. लेकिन अब पुलिस की कड़ी पहरेदारी के चलते तस्करों ने एक्सप्रेस हाईवे को चुना है.

पिछले 3 महीने में करीब 500 कर्टन शराब की जा चुकी है जब्त 

बालोतरा जिले में एक्सप्रेसवे पर बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त हो चुकी है. पिछले साल दिसम्बर में पुलिस ने एक कार से 58 कर्टन, जनवरी में ट्रक से 430 कर्टन शराब और एस्कॉर्ट में लगी कार को कब्जे में लिया था. वहीं, पिछले महीने फरवरी में खनिज विभाग ने बालोतरा से बजरी भरकर सीकर जा रहे ट्रेलर को जब्त किया.  

यह भी पढ़ेंः पुलिस छावनी में तब्दील हुआ अजमेर शहर, बाजार बंद करके सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे व्यापारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close