Jhunjhunu News: झुंझुनूं शहर के रीको की आदर्श कॉलोनी में महिला की चाकू घोंपकर हत्या करने के आरोपियों के बारे में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं. पुलिस ने रीको कॉलोनी क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर आरोपियों की पहचान की है. फुटेज के अनुसार एक आरोपी महिला की स्कूटी पर आरओ प्लांट से पानी लेकर आया था. वहीं दूसरा आरोपी झुंझुनूं शहर के एक होटल से खाना लेकर आया था. इसी आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए जयपुर में छापेमारी की जा रही है.
सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग
मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी पवन कुमार चौबे ने बताया कि आरोपियों के बारे में पुलिस को अहम जानकारी मिली है. हत्या से जुड़े सुराग के तौर पर मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है. इसके बाद उन्हें पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
घर से काम का बहाना बनाकर निकली थी बाहर
बता दें कि शुक्रवार रात को झुंझुनूं शहर के रीको आदर्श कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाली महिला की चाकू से गर्दन रेतकर हत्या कर दी गई थी. महिला के मकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद महिला के भाई ने अपनी बहन की हत्या की रिपोर्ट कोतवाली पुलिस में दर्ज कराई. जिसमें मृतका के भाई ने बताया कि मृतका कमला एक एनजीओ में काम करती थी और वह दिवाली के बाद घर से यह कहकर निकली थी कि वह काम के लिए उदयपुर जा रही है. परिजनों ने हत्या का शक महिला के साथ काम करने वाले लोगों पर जताया है. फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी के जरिए आरोपियों की पहचान उजागर नहीं की है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: "बाबूलाल खराड़ी हिंदू होते तो दो शादी नहीं कर पाते", रोत ने बाबूलाल खराड़ी के बयान पर किया पलटवार