
Kidnapping in Saranau town of Sanchore: सांचौर के सरनाऊ कस्बे में 12वीं बोर्ड के छात्र जितेंद्र का अपहरण कर 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई. 2 आरोपियों ने चाकू की नोक पर घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर छात्र को बचाया. 12वीं के छात्र जितेंद्र को परीक्षा के बाद PM श्री राजकीय विद्यालय से निकलते वक्त अमलेश (आगरा) और महेंद्र (सरनाऊ) ने अगवा किया. दोनों ने चाकू दिखाकर उसे मोटरसाइकिल पर बैठाया और सुनसान नाड़ी क्षेत्र में ले गए. वहां 4 घंटे तक मारपीट की गई. इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने जितेंद्र के फोन से परिजनों से 5 लाख रुपए मांगे. अमलेश ने महेंद्र को पैसे लाने के लिए घर भेजा. जितेंद्र ने घर पहुंचते ही पिता अशोक कुमार को बताया. तभी महेंद्र भाग निकला और इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई.
पिता ने दर्ज कराई एफआईआर
पिता अशोक कुमार ने थाने में एफआईआर दर्ज की. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और छात्र को मुक्त कराया गया. पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच शुरू हो गई है.
अशोक कुमार ने कहा, "जितेंद्र और उसका दोस्त सुनील परीक्षा के बाद घर आ रहे थे. रास्ते में अमलेश और महेंद्र ने चाकू दिखाकर जितेंद्र को अगवा किया. नाड़ी में ले जाकर पीटा और फिरौती मांगी."
कानून-व्यवस्था पर खड़े हुए सवाल
इस मामले के बाद एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. इससे पहले भी ऐसा ही घटनाक्रम सामने आया था. हाल ही में रानीवाड़ा में 16 साल की छात्रा का अपहरण हुआ था. सरनाऊ की इस घटना ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.
यह भी पढ़ेंः रॉयल्टी ठेकेदार और ट्रक संचालक के बीच खूनी संघर्ष! विधायक पुत्र पर भी लगे आरोप, 5 गिरफ्तार