
Sikar Rape Case: सीकर शहर के नजदीकी ग्रामीण इलाके में बुधवार शाम को 9 साल की बच्ची के साथ अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने दुष्कर्म किया. पीड़िता तीसरी कक्षा की छात्रा है. मासूम बच्ची को टॉफी दिलाने के बहाने आरोपी उसे बहला फुसलाकर एक खंडहरनुमा सुनसान जगह ले गया. आरोपी ने मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. शाम को जब बच्ची के पिता मजदूरी कर वापस से घर लौटे तो अपनी बेटी की तलाश की. घटना से पूर्व पीड़िता बच्ची के साथ खेल रहे दो भाइयों ने अपनी चाची को घटना के बारे में बताया. इसके बाद पीड़िता के माता-पिता घटनास्थल पर पहुंचे, जहां बच्ची बेसुध हालत में मिली. सूचना पर पुलिस भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. घायल पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है. एसपी भुवन भूषण यादव, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, एडीएम रतन कुमार, एएसपी गजेंद्र सिंह जोधा, एडीएम सिटी भावना शर्मा, एसडीएम निखिल पोद्दार सहित अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे. वहीं, आरोपी की तलाश में पुलिस की विशेष टीमों का गठन किया गया.
आरोपी की तलाश में सभी थानों को किया एक्टिव
घटना के कुछ ही घंटे में पुलिस की विशेष टीम ने आरोपी को पिपराली बाईपास इलाके से डिटेन कर लिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा के मुताबिक, बुधवार (21 मई) शाम को करीब शाम 7 बजे गोकुलपुरा पुलिस थाने पर घटना की सूचना मिली थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए सर्किल के सभी थानाधिकारी, डीएसटी टीम, साइबर टीम को आरोपी की तलाश में एक्टिव किया गया.
4 घंटे के भीतर ही आरोपी गिरफ्त में
आरोपी की तलाश में घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज और अन्य सूचना के आधार पर आरोपी के बारे में जानकारी जुटा गई. टीम के प्रयास से करीब 4 घंटे के भीतर ही लक्ष्मणगढ़ इलाके के निवासी बनवारी लाल को पिपराली बाईपास से डिटेन किया गया.
पीड़िता को खंडहर में ले गया आरोपी
जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने बच्ची के साथ खेल रहे दोनों भाइयों को अलग किया. दोनों भाइयों को 10 रुपए देकर आरोपी ने चॉकलेट लाने के लिए दुकान पर भेज दिया और फिर मासूम को चॉकलेट देने की बात करते हुए जबरन अपने साथ में खंडहर जैसी जगह पर ले गया. यही ले जाकर आरोपी ने नाबालिग के साथ दरिंदगी की.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में SOG का बड़ा एक्शन, फर्जी दस्तावेज से नौकरी पाने वाले 31 लोगों पर FIR, देखें लिस्ट