
Rajasthan News: राजस्थान में सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस टीम ने हथियारों से लेस होकर व्यापारी के साथ डकैत की योजना बनाते समय पांच बदमाशों को दबोचा है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से एक देशी कट्टा मय राउंड, रिवाल्वर की तरह लगने वाली एयरगन, असली पिस्टल की तरह लगने वाला पिस्टलनुमा लाइटर, लोहे का वाइजर पाइप, मिर्ची पाउडर और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की है.
पिछले 3-4 दिन से कर रहे थे रेकी
लक्ष्मणगढ़ पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि 5-6 बदमाश युवक लक्ष्मणगढ़ के कबूतरिया चौक के पास एक रजनीगंधा पान मसाला की एजेंसी और अन्य वस्तुओं के बड़े थोक व्यापारी की दुकान से व्यापारी द्वारा केश कलेक्शन राशि का बैग मोटरसाइकिल पर लेकर रवाना होने और व्यापारी के घर तक आने-जाने के रास्ते पर लूट के मकसद से पिछले तीन-चार दिनों से निरंतर रेकी कर चुके हैं. इसके साथ ही व्यापारी के 26 मार्च को दुकान से अपने घर पर मोटरसाइकिल पर केश कलेक्शन के बैग साथ जाने के दौरान हथियारों से लेस होकर डकैती करने की पुख्ता योजना भी बनाई जा रही है.
पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
सूचना पर लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी इलियास उर्फ ढोमा, जयप्रकाश उर्फ जीपी, कमलेश, कुमार विनोद उर्फ टिल्या व प्रदीप बगड़िया उर्फ बुल्या को डकैती की योजना बनाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस की दबिश के दौरान एक आरोपी रेहान मौके से फरार हो गया. जिसके पास गिरफ्तार आरोपियों ने अवैध हथियार होना भी बताया है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
ऐसे बनाई थी लूटने की योजना
आरोपी व्यापारी द्वारा दुकान बढ़कर अपने अन्य साथी के साथ केश कनेक्शन की राशि लेकर अपने घर जाते समय गली के सुनसान जगह होने पर उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर और वाइजर पाइप से हमला कर रोकना और मारपीट करते हुए अपने पास मौजूद अवैध हथियारों व हूबहू पिस्टलनुमा लाइटर से डरा धमकाकर पैसों से भरा बैग लूट लेना और विरोध करने पर व्यापारियों पर फायर कर कैश कलेक्शन का बाग लूटने की पूरी योजना बनाई गई थी. लेकिन घटना को अंजाम देने से पहले ही लक्ष्मणगढ़ पुलिस टीम ने हथियारों के साथ आरोपियों को धरदबोचा.
यह भी पढ़ें- SP के व्यवहार से नाराज हुई जयपुर कोर्ट की जज, कर दिया 2 घंटे कोर्ट रूम के बाहर खड़ा