
Tonk News: राजस्थान के टोंक जिला मुख्यालय पर शुक्रवार शाम को साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति बन गई. जिले के जेल रोड स्थित एक निजी कोचिंग सेंटर में समुदाय विशेष के कुछ युवकों ने घुसकर जमकर तोड़फोड़ और मारपीट की. यह बवाल कोचिंग संचालक के जरिए एक नाबालिग छात्रा के साथ पिछले एक महीने से हो रही छेड़छाड़ का विरोध करने के बाद हुआ. इतना ही नहीं उन्होंने छात्रा पर तेजाब डालने और अपहरण करने की धमकी भी दी थी. इसके बाद छात्रा ने थाने में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था.
छेड़छाड़ और अपहरण के प्रयास का मामला
पीड़ित नाबालिग छात्रा ने शुक्रवार देर रात थाना कोतवाली में पांच युवकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता ने बताया कि आमिर मेवाती, ताहिर मेवाती, राहिल मेवाती, हमीद मेवाती समेत पांच युवक पिछले कई दिनों से उसका पीछा कर रहे थे.
गुस्से में स्थानीय हिंदू संगठन
छात्रा की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली थाना पुलिस और डीएसपी राजेश विद्यार्थी तुरंत मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.वही इलाके में लगातार घट रही ऐसी घटनाओं के बाद स्थानीय हिंदू संगठनों और भाजपा पदाधिकारियों में गहरा रोष देखने को मिल रहा है.
विरोध करने पर कोचिंग पर हमला
बताया गया कि छात्रा पिछले कई दिनों से इन हरकतों से परेशान थी. उसने कोचिंग संचालक को इसकी जानकारी दी. जब कोचिंग संचालक हेमराज और स्टाफ ने मामले की सत्यता जानने के बाद शुक्रवार की शाम आरोपी युवक को पकड़ा और विरोध जताया, तो आरोपी युवक ने अपने साथियों को बुला लिया. आरोप है कि ये सभी युवक हथियारों से लैस होकर कोचिंग सेंटर पर पहुँचे, वहाँ तोड़फोड़ की और कोचिंग संचालक एवं स्टाफ को बाहर खींचकर उनके साथ मारपीट की.
रोमियो स्क्वॉड गठन की मांग
घटना की सूचना मिलते ही बीजेपी नेता विजय चौधरी और गौरव चारण समेत कई भाजपा पदाधिकारी और हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे. उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है.प्रतिनिधियों ने छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस की तर्ज पर टोंक में भी रोमियो स्क्वॉड का गठन करने की मांग की.

कोचिंग के बाहर गुडागर्दी करते हुए लड़के
Photo Credit: NDTV
पीड़िता ने चाइल्ड हेल्पलाइन को भी दी थी सूचना
मामले की गंभीरता इस बात से भी बढ़ जाती है कि पीड़िता ने परेशान होकर शुक्रवार की सुबह ही चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर भी छेड़छाड़ की सूचना दी थी. डीएसपी राजेश विद्यार्थी ने घटना की जानकारी लेने के बाद बताया कि पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है और पाँचों नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.