Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर जिले में एक अजीब मामला सामने आया है. जहां जिले में रहने वाले व्यक्ति इ्रंदरलाल टेलर ने जिला प्रशासन, मुख्यमंत्री, राज्यपाल, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से पुरे परिवार की इच्छा मृत्यू की मांग की है. पीडित इंदरलाल का कहना है कि या तो हमको इच्छा मृत्यू की इजाजत दे दी जाये या फिर हमको न्याय दिलाया जाये. उदयपुर के रहने वाले इंदरलाल ने कुछ भूमाफियाओं पर आरोप लगाया है कि उन्होने उनके घर की रजिस्ट्री किसी ओर के नाम करवा दी और और उसके बदले उनको पुरा पैसा भी नहीं दिया.
पीडित इंदरलाल ने बताया कि सुखाड़िया सर्कल पर साल 2007 में 56 लाख रु. देकर मैंने एक जमीन खरीदी. जिसे बाद में मैंने 3 करोड़ में बेच दी, लेकिन जमीन खरीदने वाले भूमाफिया ने मुझे पैसे नहीं दिया और जबरदस्ती मुझे मेरे मकान से बाहर निकाल दिया.
जमीन का कोर्ट में चल रहा विवाद
जिसका विवाद पहले से ही कोर्ट और थाने मे चल रहा था, तभी अचानक एक दिन आशीष अग्रवाल, सिद्घार्थ अग्रवाल और इनके पिता अशोक अग्रवाल उसके घर आए और कहा की ये विवादित जमीन हम खरीदना चाहते हैं. इसके बाद पीडित इंदरलाल ने कहा की इस जमीन का एग्रीमेंट मैंने कर रखा है और कोर्ट और थाने में पहले से विवाद चल रहा है. इस पर आशीष ने कहा की मैं इसी तरह की प्रॉपर्टी खरीदता हूं, जिसका विवाद हो और कम पैसों में मिल जाए.
मैंने कहा की मैंने बाजार से ब्याज पर पैसे लेकर इस जमीन के 56 लाख रु दिए हैं. जिसका ब्याज आज 2-3 गुना हो गया है. इस पर बाप बेटों ने मुझसे कहा कि बाजार में मांगने वालों का हिसाब हम कर देंगे. इसके अलावा आपको कितने रुपये चाहिए तो मैंने मांगने वालों के अलावा 3 करोड़ रुपए मांगे तो आपसी सहमति से मुझे ढाई करोड़ देना तय हुआ.
पैसे देने का आश्वासन देकर नाम करवा ली जमीन
जिसमें कोर्ट में चल रहे केस मे राजीनामा करना और मकान का कब्जा देना तय हुआ. इसके बाद अशोक अग्रवाल ने चेक बुक निकाली और मुझसे कहा की अपनी जो बात हुई है. उससे हम भी नहीं बदलेंगे और आप भी नहीं बदलोगे और मुझे 51 हजार रु का केनरा बैंक का चेक दिया. इसके बाद तीनों बाप बेटों ने कहा कि बाकी के रुपये हम आपस में लिखापड़ी करके दे देंगे. उसके बाद 05 मार्च 2014 को स्टाम्प पर ढाई करोड़ रुपये का एग्रीमेंट अशोक अग्रवाल के नाम से करवा दिया.
जबरदस्ती खाली करवा दिया मकान
एग्रीमेंट के बाद उन्होने पैसा नहीं दिया और हर बार टालते रहे. 13-03-2014 को भूमाफिया सिद्धार्थ अग्रवाल के नाम से इस जमीन की रजिस्ट्री कर दी गयी. जिसमें पुलिस की 2 गाड़ी और भूमाफिया के 15-20 गुर्गे साथ थे और उन्होंने मुझसे मकान खाली करवा दिया और फिर से विश्वास दिलाया कि आपके बकाया रुपये में जल्दी दे दूंगा. फिर 25/07/2014 को कोर्ट में चल रहे सभी केस उठवा लिए और फिर 1 लाख रु का चैक दिया और बाकी के रुपये का चैक सप्तहे भर में देने का भरोसा दिया लेकिन नहीं दिए.
पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट
इसके बाद 24 अक्टूबर 2019 को साढ़े सात लाख रु दिए. जिसमे 5 लाख रु का चेक दिया और विश्वास दिया की आपको 10-15 दिन मे बाकी रकम का चेक दे देंगे. लेकिन नहीं दिए और उसके बाद रुपये मांगने पर असामाजिक तत्वों से कई बार मेरा अपहरण करवाने की कोशिश की गई और मारपीट की गई. वहीं थाने में इस मामले की रिपोर्ट देने के बावजूद भूमाफियाओं की ऊंची पहुच और पैसों की ताकत से न तो रिपोर्ट दर्ज की जा रही और न ही कोई उचित कार्रवाई की जा रही है.
जान से मारने की दे रहे हैं धमकी
उल्टा मुझे धरा-धमकाकर चुप करने का प्रयास किया जा रहा है. असामाजिक तत्वों द्वारा मुझे डराया धमकाया और जान से मारने की धमकियां दी जा रही है. जब भी मैं भूमाफियाओं से अपने रुपयों की बात करने का प्रयास करता हु तो इनके साथी मेरे साथ बुरा व्यवहार करते हैं और मुझे जान से मारने की धमकी भी देते हैं. इतने प्रयास करके मैं थक हार गया हूं और मुझे अनुभव हो गया है की इस देश में गरीब और आम आदमी की सुनने वाला कोई नहीं है इसलिए मैं आपसे अपने पूरे परिवार सहित इच्छामृत्यु की मांग करता हूं.
यह भी पढ़ें- Post Office के NSC योजना में हुआ बड़ा स्कैम, खाता खुला 19 लाख हुए जमा, अब न पैसे का पता और न खाते का