विज्ञापन

Udaipur: उदयपुर में सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड़, इवेंट के नाम पर गुजरात-हरियाणा और दिल्ली से बुलाई लड़कियां

Crime: टूरिस्ट सिटी उदयपुर में इवेंट की आड़ में सेक्स रैकेट के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. अ

Udaipur: उदयपुर में सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड़, इवेंट के नाम पर गुजरात-हरियाणा और दिल्ली से बुलाई लड़कियां
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

Udaipur Sex Racket: उदयपुर में देह व्यापार के बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. सुखेर थाना पुलिस ने स्वर्णगढ़ रिसोर्ट में कार्रवाई की. इस मामले में पुलिस ने 29 आरोपियों को पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक, रिसोर्ट संचालक हर्षवर्धन शाह और सहयोगी महिला नरगिस उदयपुर से बाहर की लड़कियां बुलाकर पैसों के बदले अनैतिक गतिविधियां करवा रहे थे. सूचना मिलने पर पुलिस ने 15 युवक और 14 युवतियों धर-दबोचा. फिलहाल पुलिस की पूछताछ जारी है. दरअसल, टूरिस्ट सिटी उदयपुर में इवेंट की आड़ में सेक्स रैकेट के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. अक्सर ही यहां के रिसोर्ट और होटल में अनैतिक गतिविधियां संचालित होती हैं. ऐसे में पुलिस भी लगातार सतर्क है. इसी कड़ी में छापेमारी करते हुए पुलिस ने स्वर्णगढ़ रिसोर्ट में मामले का भंड़ोफोड़ किया.  

पहले किया सत्यापन, फिर लिया एक्शन

पर्यटन के लिए विख्यात उदयपुर शहर में अनैतिक गतिविधियों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत पुलिस ने एक डिकॉय ग्राहक बनाकर मौके पर भेजा और सूचना की पुष्टि की. सूचना सही पाए जाने पर पुलिस ने रिसोर्ट संचालक के खिलाफ एक्शन लिया.

कोटा, जयपुर समेत कई जगहों के आरोपी शामिल

शहर एएसपी उमेश ओझा के निर्देशनन में पुलिस उप अधीक्षक कैलाश चंद्र और सुखेर थानाधिकारी रविंद्र चारण की टीम ने कार्रवाई की. पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि यहां इवेंट के नाम पर देह व्यापार हो रहा था. गिरफ्तार आरोपियों में 15 आरोपी गुजरात, 5 एमपी, 2 दिल्ली, 1 हरियाणा, 2 जयपुर, 2 कोटा और एक अन्य आरोपी शामिल हैं. 

यह भी पढ़ेंः रणथंभौर में फिर टाइगर अटैक, एक व्यक्ति को उठा ले गया, बचाने के लिए पीछे दौड़े वन विभाग अधिकारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close