विज्ञापन

Kota: नवरात्र‍ कार्यक्रम में विवाद, भाई के बचाव में गए युवक को गोली से उड़ाया; जेल से बाहर आया था आरोपी

हत्या का आरोपी बलराम पर पहले से हत्या का एक मुकदमा दर्ज था और वह कुछ दिन पहले ही जेल से वापस आया था.

Kota: नवरात्र‍ कार्यक्रम में विवाद, भाई के बचाव में गए युवक को गोली से उड़ाया; जेल से बाहर आया था आरोपी
मृतक शंकर लाल चारण बीच बचाव करने गया था

राजस्थान में कोटा के एक ग्रामीण इलाके में नवरात्र के दौरान दो लोगों के बीच झगड़ा हो गया. वहां दो युवकों के बीच पुरानी रंजिश थी जिसे लेकर उनके बीच झगड़ा हो गया. उन्हें आपस में लड़ता देख एक युवक का चचेरा भाई बीच बचाव करने गया. लेकिन इस आपसी झगड़े में उसी की जान चली गई जब झगड़ रहे युवकों में से एक ने उसे करीब से गोली मार दी. इस घटनाक्रम के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है.

अष्टमी के प्रोग्राम के दौरान आमने-सामने आए पुराने दुश्मन

यह घटना कोटा के मांदलिया पंचायत के रामगढ़ गांव स्थित मंदिर की है. जानकारी के अनुसार मंगलवार, 30 सितंबर की रात कोटा के  मंडाना थाना इलाके में माता जी के मंदिर के पास शारदीय नवरात्रि की अष्टमी की पूजा चल रही थी. प्रोग्राम के बाद दौरान मामले के मुख्य आरोपी बलराम और अमरलाल के बीच झगड़ा हो गया. इनके बीच पहले से ही दुश्मनी थी.

बताया जा रहा है कि बलराम पर पहले से हत्या का एक मुकदमा दर्ज था. वह कुछ दिन पहले ही वह जेल से वापस आया था और मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बना रहा था. मंगलवार रात मंदिर परिसर में जब वे दोनों आमने-सामने मिले तो एक बार फिर उनमें तनातनी हो गई. बलराम और अमरलाल में कहासुनी होने लगी. बलराम कुछ देर बाद ही अपने साथी और रिश्तेदार श्याम चरण और भंवरलाल सहित अन्य लोगों को लेकर चला आया. उनके पास पिस्तौल और धारदार हथियार थे.

बीच बचाव करने आए चचेरे भाई को मारी गोली

झगड़े में तनाव बढ़ने लगा और दोनों ही पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ आक्रामक होने लगे. इस दौरान वहां अमरलाल का चचेरा भाई शंकर लाल चारण भी वहां मौजूद था. उसने दोनों पक्षों को समझाने के लिए बीच बचाव करने की कोशिश की. लेकिन बताया जा रहा है कि इस दौरान आरोपी बलराम ने शंकर को ही गोली मार दी.

शंकर को गोली इतने नजदीक से मारी गई कि वह उसकी आंख से पार होकर सिर के पीछे पहुंच गई. अचानक हुए इस हमले के बाद शंकर के परिजन उसे गंभीर हालत में लेकर एक निजी अस्पताल में पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने एक टीम गठित कर कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है.

ये भी पढ़ें-: NCRB Report 2023: राजस्थान पुलिस की हिरासत कितनी सुरक्षित? एनसीआरबी का खुलासा, साल में 90 कैदी हुए फरार; 7 की हुई मौत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close