विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2023

बाइक सवार लोगों ने युवक के घर के बाहर की फायरिंग, पैर में गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती

घटना की सूचना मिलते ही रात को अस्पताल पहुंची कोतवाली पुलिस के बयान लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

बाइक सवार लोगों ने युवक के घर के बाहर की फायरिंग, पैर में गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती
2 बाइक पर सवार होकर आए आधा दर्जन लोगों ने घर के बाहर खड़े युवक पर फायरिंग कर दी.
धौलपुर:

धौलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में 2 दिन पूर्व बच्चों के बीच हुई लड़ाई के बाद हुए पथराव में तीन युवक पत्थर लगने से घायल हो गए थे. घटना के 2 दिन बाद रविवार देर रात 2 बाइक पर सवार होकर आए आधा दर्जन लोगों ने एक युवक को घर के बाहर घेर कर गोली चला दी.

इस दौरान गोली युवक के पैर में लगी. जिसके बाद युवक को परिजनों की मदद से देर रात को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बच्चों के खेलने को लेकर दो पक्षों में हुआ था झगड़ा
घटना की सूचना मिलते ही रात को अस्पताल पहुंची कोतवाली पुलिस के बयान लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. घायल युवक राजा (25) पुत्र सलीम निवासी कसाई पाड़ा ने बताया कि डेढ़ महीने पूर्व बच्चों के खेलने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ था. इस झगड़े के बाद 2 दिन पहले दोनों पक्षों में पथराव हुआ. जिस पथराव में राजा के बड़े भाई सहित 3 लोग घायल हो गए थे.

पुलिस ने घायल के बयान के आधार पर जांच शुरू की
इसके बाद रविवार रात को 2 बाइक पर सवार होकर आए आधा दर्जन लोगों ने मोहल्ले की लाइट बंद कर घर के बाहर खड़े युवक राजा पर फायरिंग कर दी. घायल ने बताया कि बाइक पर भोटा, कीड़ा और अजीम सहित आधा दर्जन लोग आए थे, जिन्होंने उस पर गोली चलाई. घटना के बाद परिजन घायल को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसका उपचार किया जा रहा है. वहीं, पुलिस ने घायल के बयान लेकर जांच शुरू कर दी है.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close