विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2023

धौलपुर : चंबल घड़ियाल अभयारण्य से अवैध बजरी ले जा रहा था माफिया, पुलिस ने दबोचा

मामले को लेकर पुलिस ने घड़ियाल अभयारण्य  क्षेत्र से चोरी छिपे बजरी ले जाने का मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार किए गए माफिया से पूछताछ शुरू कर दी है.

धौलपुर : चंबल घड़ियाल अभयारण्य से अवैध बजरी ले जा रहा था माफिया, पुलिस ने दबोचा

धौलपुर एसपी मनोज कुमार के निर्देश पर अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए डीएसटी और कोतवाली थाना पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए अवैध चंबल बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है. चंबल बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त करने के साथ ही पुलिस ने मौके से भाग रहे माफिया को भी गिरफ्तार कर लिया है.

घड़ियाल अभ्यारण क्षेत्र होने की वजह से सुप्रीम कोर्ट से प्रतिबंधित चंबल बजरी को रोकने के लिए जेल फाटक पर नाकाबंदी की जा रही थी. इसी दौरान बजरी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली समोला गांव से धौलपुर की ओर आती हुई दिखाई दी. पुलिस के इशारा करते ही ट्रैक्टर चला रहा माफिया नाकाबंदी को तोड़कर भागने लगा. इसी दौरान मौके पर मौजूद डीएसटी व पुलिस टीम के साथ ट्रैक्टर का पीछा किया. नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस ने 200 मीटर दूर जाकर घेराबंदी कर पकड़ लिया. इसी दौरान पुलिस ने ट्रैक्टर छोड़कर भाग रहे माफिया मुकेश उम्र 22 साल पुत्र रामेश्वर निवासी बजरंग कॉलोनी को करीब आधा किलोमीटर दूर पीछा करके दबोच लिया.

मामले को लेकर पुलिस ने घड़ियाल अभयारण्य  क्षेत्र से चोरी छिपे बजरी ले जाने का मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार किए गए माफिया से पूछताछ शुरू कर दी है.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close