विज्ञापन
Story ProgressBack

राजस्थान के सभी विश्वविद्यालय अब 5-5 गांव लेंगे गोद, करेंगे विकास कार्य

राज्यपाल कलराज मिश्रा की अध्यक्षता में कुलपति समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए.

राजस्थान के सभी विश्वविद्यालय अब 5-5 गांव लेंगे गोद, करेंगे विकास कार्य
राज्यपाल कलराज मिश्र

जयपुर. राजस्थान के प्रत्येक विश्वविद्यालय अब पांच-पांच गांव गोद लेकर उनके विकास का काम करेंगे. इसके अलावा राज्यभर के सभी विश्वविद्यालयों और उनसे संबद्ध सभी महाविद्यालयों में बॉयोमैट्रिक मोबाइल एप बेस्ड अटेंडेंस होगी. खास बात है कि ये व्यवस्था 30 मई तक लागू की जाएगी. 

राज्यपाल की अध्यक्षता में हुई बैठक

बताया गया कि मंगलवार को राज्यपाल कलराज मिश्रा की अध्यक्षता में कुलपति समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. जिसके लागू होने से जमीनी स्तर पर काफी बदलाव आ सकता है. राज्यपाल की अध्यक्षता में फैसला लिया गया कि राज्यभर के प्रत्येक विश्वविद्यालय अब पांच-पांच गांव को गोद लेंगे. 

पांच-पांच गांव का विकास करेंगे विश्वविद्यालय

पांच-पांच गांव को गोद लेने के साथ-साथ उनके विकास कार्य की भी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय के ऊपर ही होगी. इसके अलावा विश्वविद्यालयों में बॉयोमैट्रिक मोबाइल एप बेस्ड अटेंडेंस की व्यवस्था की जाएगी. बताया गया कि नई व्यवस्था 30 मई तक लागू होगी. चरणबद्ध रूप से यह व्यवस्था विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों और संबद्ध कॉलेजों में भी लागू की जाएगी.

वहीं, नवगठित विश्वविद्यालयों में संपत्तियों, दायित्वों, भूमि, पेंशन और अन्य मुद्दों के लिए कमेटी का गठन कर कार्य किया जाएगा. संबंधित जिला कलेक्टर भी कमेटी में शामिल होंगे, ताकि नए विश्वविद्यालयों से जुड़े मुद्दों का प्रभावी समाधान समय पर हो सके. 

बैठक में मोहन लाल सुखाडिया विश्वविद्यालय उदयपुर को सत्र 2021- 22 के तहत सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय के रूप में सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय का  पुरस्कार दिया गया. राज्यपाल कलराज मिश्र ने कुलपति डॉ. सुनीता मिश्रा को "कुलाधिपति पुरस्कार", प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी प्रदान किया.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में ASI की खुदाई में मिली महाभारत काल की चीजें, सोने के मंदिर भी होने का दावा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Rajasthan JLO Result: जूनियर लीगल ऑफिसर का रिजल्ट जारी, 138 कैंडिडेट को मिली सफलता
राजस्थान के सभी विश्वविद्यालय अब 5-5 गांव लेंगे गोद, करेंगे विकास कार्य
Private School Guideline: Fees will not increase for 3 years, uniforms and books can be bought from outside, guidelines issued for private schools in Rajasthan
Next Article
Private School Guideline: 3 साल तक नहीं बढ़ेगी फीस, बाहर से खरीद सकेंगे यूनिफॉर्म-किताबें, प्राइवेट स्कूलों के लिए गाइडलाइन जारी
Close
;