विज्ञापन

REET की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, 1 दिसंबर से होगी शुरू आवेदन प्रक्रिया, जानें पूरी डिटेल

REET Eligibility Test: राजस्थान में शिक्षक बनने का सपना देखने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होगी.

REET की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, 1 दिसंबर से होगी शुरू आवेदन प्रक्रिया, जानें पूरी डिटेल
प्रतीकात्मक तस्वीर

REET Exam 2024: राजस्थान में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. क्योंकि इस सपने को पूरा करने की चाह रखने वालों के लिए पहली सीधी अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया एक दिसंबर से शुरू होगी. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के कार्यालय द्वारा एक बयान जारी किया गया. इस बयान के मुताबिक, रीट के लिए आवेदन प्रक्रिया एक दिसंबर से शुरू होगी. जिसकी विज्ञप्ति इसी महीने जारी की जाएगी. बयान के अनुसार अगले साल फरवरी में परीक्षा आयोजित होगी.

लंबे समय से रीट परीक्षा का था इंतजार

बयान में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि 'राज्य में लाखों अभ्यर्थी लंबे वक्त से रीट परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं. हमारी सरकार ने भी अध्यापक भर्ती के लिए पात्रता परीक्षा का आयोजन करने का वादा किया था. इस संबंध में 25 नवंबर से पहले पात्रता परीक्षा की विज्ञप्ति जारी की जाएगी. एक दिसंबर से पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू होगी और अगले साल फरवरी में पात्रता परीक्षा का आयोजन होगा.' इस बार भी रीट परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा ही किया जाएगा.

25 नवंबर को जारी होगी पूरी डिटेल

मदन दिलावर ने कहा कि 'सीएम भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर 2024 से प्रारंभ होगी. यह परीक्षा फरवरी 2025 में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा आयोजित की जाएगी. परीक्षा संबंधी विस्तृत विज्ञप्ति 25 नवंबर 2024 तक जारी कर दी जाएगी. परीक्षा शुल्क REET-2022 के समान ही निर्धारित किया गया है'. साथ ही उन्होंने इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को शुभकामना भी दी है.

ये भी पढ़ें- खतरनाक दिखने वाला ये सांप, किसानों का हैं सच्चा दोस्त; जानें रैट स्नेक के बारे में ये खास बातें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close