Entertainment News: ओटीटी पर धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज देखने के लिए नवंबर के वीकेंड का इंतजार है. क्योंकि इस शुक्रवार एक साथ 3 फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं. ओटीटी दर्शकों को इस बार के वीकेंड पर फुल एंटरटेनमेंट मिलने वाला है. हम आपके लिए इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हुई वेब सीरीज और फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने वीकेंड में देख सकते हैं. रोमांटिक-कॉमेडी से लेकर साइबर थ्रिलर तक, इस लिस्ट में मनोरंजन का फुल डोज है. देवरा पार्ट 1, अनुपम खेर की 'विजय 69' के अलावा आपको साउथ और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स का डोज भी मिलेगा. बिग बी और थलाइवा की जुगलबंदी से लेकर आप ये शानदार शोज देख सकते हैं.
देवारा पार्ट 1
जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जान्हवी कपूर की मोस्ट अवेटिंग फिल्मों में से एक नेटफ्लिक्स पर 8 नवंबर, 2024 को रिलीज हो गई है. इस फिल्म में जूनियर एनटीआर गांव के मुखिया के बेटे की भूमिका निभा रहे हैं, जो कमजोर होने का नाटक करते हुए तस्करी को खत्म करने के अपने पिता के मिशन को स्वीकार करता है और यह भ्रम बनाए रखता है कि उसके पिता अभी भी जीवित हैं. एक्शन ड्रामा फिल्म देवरा पहले ही 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. वहां सफल होने के बाद अब इसे जूनियर एनटीआर के फैंस के लिए नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है.
अनुपम खेर की फिल्म विजय 69 9 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. अगर आप बिजी शेड्यूल की वजह से यह फिल्म नहीं देख पाए तो इस वीकेंड इसका लुत्फ उठाइए और देखिए कि अनुपम खेर 69 की उम्र में किस तरह जिंदादिली की मिसाल पेश करते हैं. इससे यह साबित होता है कि उम्र का सपनों से कोई लेना-देना नहीं होता.अक्षय रॉय द्वारा निर्देशित विजय 69 दृढ़ता की शक्ति को दर्शाती है और यह विचार व्यक्त करती है कि अपने जुनून का पालन करने के लिए कभी देर नहीं होती.
द बकिंघम मर्डर
हंसल मेहता के निर्दशन में बनी करीना कपूर की द बकिंघम मर्डर्स भी 8 नवंबर को नेटफ्लिक्स रिलीज़ हो चुकी है. यह फ़िल्म 13 सितंबर को पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी हुई थी. इस मूवी पर दर्शकों और आलोचकों से मिली-जुली राय मिलीं थी. फ़िल्म में जसमीत भामरा की कहानी है, जो एक मां है जो अपने बेटे के नुकसान से उबरने की कोशिश कर रही है और एक नया मामला लेती है जिसमें एक लापता भारतीय लड़का शामिल है. उसने इस मामले की जांच करने और एक नई टीम के साथ आगे बढ़ने की चुनौती स्वीकार की.