विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2025

Jaipur: जयपुर के राज मंदिर में लॉन्च हुआ फिल्म जाट का ट्रेलर, सनी देओल की झलक के लिए उमड़े फैंस

Jaat Trailor out Now: सनी देओल जयपुर के राजमंदिर सिनेमा हॉल में दर्शकों के बीच अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म जाट के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे. उन्हें देख फैंस काफी खुश हुए.

Jaipur: जयपुर के राज मंदिर में लॉन्च हुआ  फिल्म जाट का ट्रेलर, सनी देओल की झलक के लिए उमड़े फैंस
Jaat Team at Rajmandir
Instagram

Sunny Deol in Jaipur: बॉलीवुड स्टार सनी देओल अपनी मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्म 'जाट' को लेकर काफी खुश हैं. वह सोमवार को दर्शकों के साथ जयपुर के राजमंदिर सिनेमा हॉल पहुंचे, जहां उन्होंने अपने प्रशंसकों के बीच फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया.

राज मंदिर सिनेमा हॉल में फिल्म जाट का ट्रेलर लॉन्च

राज मंदिर सिनेमा हॉल में सनी पाजी की एक झलक के लिए हाजरों की संख्या में उनके फैंस मौजूद रहे. सनी देओल की अच्छी खासी फैंन फोलोइंग होने के कारण फिल्म के निर्माताओं ने जयपुर में एक ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम आयोजित किया था. जिसमें  सनी देओल के साथ  रणदीप हुड्डा और अन्य कलाकार भी शामिल हुए. 

फैंस चिल्लाने पर हुए मजबूर

ट्रेलर लॉन्च के दौरान जैसे ही सनी देओल ने फिल्म का अपना मशहूर डायलॉग बोला, उनके फैंस चिल्लाने पर मजबूर हो गए. इस ट्रेलर में एक्शन से भरपूर सीन और कुछ सीटी बजाने लायक डायलॉग थे, जिसने फैंस को उत्साहित कर दिया.

 नार्थ के बाद साउथ में दिखेगा सनी देओल का जादू

फिल्म जाट के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर रणदीप ने फिल्म में सनी देओल के साथ काम करने का अपना अनुभव फैंस के साथ शेयर किया. उन्होंने कहा कि उन्हें (सनी देओल) साथ काम करके बहुत अच्छा लगा. उन्होंने कहा, "पूरे नॉर्थ ने इस 2.5 किलो के हाथ की ताकत देखी है, अब साउथ भी की बारी."

कैसा है फिल्म जाट का ट्रेलर

सनी देओल 'जाट' में  रणदीप हुड्डा (रणतुंगा) से भिड़ते नजर आएंगे. इस फिल्म से उत्तर भारत के प्रशंसकों पर जादू चलाने के बाद सनी ने दक्षिण भारत पर भी अपना जादू चलाने का वादा किया है. उन्होंने कहा, "पूरे उत्तर भारत ने इस 'ढाई किलो के हाथ' की ताकत देखी है. अब दक्षिण भी इसे देखेगा."

दामिनी फिल्म का ये डाइलॉग

'ये ढाई किलो के हाथ की ताकत' डायलॉग सनी देओल की फिल्म दामिनी में बोला गया था. जिसके लिए सनी पाजी ने 1993 में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता.

 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

फिल्म जाट में सनी पाजी एक बार फिर अपने फैंस के लिए एक्शन करते नजर आएंगे. इसमें उनके साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, जगपति बाबू और राम्या कृष्णा भी हैं. इस धमाकेदार फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है और इसका निर्माण मैथरी मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने किया है। यह 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और हिंदी, तेलुगु और तमिल में उपलब्ध होगी.

यह भी पढ़ें: 72nd Miss World: मिस वर्ल्ड 2025 में कोटा की नंदिनी गुप्ता बढ़ाएगी भारत का कद, विश्व की 120 सुंदरियों को देगी कड़ी टक्कर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close