
OTT Debut Of Karishma Kapoor: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही फिल्म 'मर्डर मुबारक' अपने अजीबोगरीब टाइटल को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई. 90 की दशक की एक्ट्रेस करिश्मा कपूर इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करेंगी. यह फिल्म नेटफिलक्स पर रिलीज होगी.
फिल्म मर्डर मुबारक का ट्रेलर आज नेटफ्लिक्स ने रिलीज किया है. फिल्म ट्रेलर के कैप्सन में लिखा है, इतने सारे कलरफुल किरदार और ये सब आपको बधाई देने आए हैं - मर्डर मुबारक. ये फिल्म 15 मार्च को रिलीज होने वाली है. फिल्म में पंकज त्रिपाठी, विजय वर्मा, सारा अली खान,डिंपल कपाड़िया और करिश्मा कपूर हैं.
एक अन्य यूजर ने लिखा, मैं जानना चाहता हूं कि नेटफ्लिक्स के लिए कास्टिंग कौन करता है. मेरा मतलब है कि 'द रेलवे मैन' हो या ये सीरीज कास्टिंग शानदार है. एक और यूजर ने फिल्म की कास्टिंग की तारीफ की. एक ने सारा के लिए खास मैसेज लिखा, सारा थोड़ा संभाल कर एक्टिंग करना बहुत बड़े बड़े लोग हैं साथ.
पिछली बार सारा को आखिरी बार 'जरा हटके जरा बचके' में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ विकी कौशल नजर आए थे. वैसे भी पंकज त्रिपाठी धीरे धीरे अपने फैन्स के बीच एक खास जगह बना चुके है. उन्हें यकीन हो जाता है कि वो हैं तो फिल्म में कुछ ना कुछ दम तो जरूर होगा.
ये भी पढ़ें-सिल्वर स्क्रीन पर भगवान राम के किरदार में नजर आते चुलबुल पांडे? 40 फीसदी शूटिंग भी पूरी हो चुकी थी, लेकिन...