
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत की जांच के लिए एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) करेगी. महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और राज्य के गृह विभाग का प्रभार भी संभाल रहे देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को नागपुर में बताया कि इस सिलसिले में पुलिस विभाग को निर्देश दिए गए हैं.
मामले पर मुंबई में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मलवानी थाने के वरिष्ठ निरीक्षक चिमाजी अधव मामले की जांच करेंगे और पुलिस उपायुक्त अजय बंसल जांच की निगरानी करेंगे. बता दें, सालियान की हत्या किए जाने का आरोप लगाया था और मामले में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे व विधायक आदित्य ठाकरे का नाम उछला था.
एसआईटी के गठन पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने कहा कि पार्टी दबाव बनाने के इस तरह के हथकंडों के आगे नहीं झुकेगी. राउत ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा है कि वे अमेरिकी या रूसी जासूसी एजेंसियों-क्रमश: सीआईए और केजीबी को जांच सौंप सकते हैं.
राउत ने आरोप लगाया कि मौजूद शासन का समय विपक्षी नेताओं के खिलाफ एसआईटी गठित करने पर ही बीता है. सालियान की मौत के बाद राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिले थे. उस वक्त विपक्ष में रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूर्ववर्ती महा विकास आघाड़ी सरकार पर मामले को दबाने का आरोप लगाया था.
ये भी पढ़ें-रोमांटिक फिल्म 'औरों में कहां दम था' में रिपीट होगी अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी, 2025 में रिलीज होगी मूवी