
Poonam pandey Fake Death News: अपनी मौत की झूठी खबर फैलाना बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे को महंगा पड़ा है. उन्हें कुछ दिनों के लिए लाइमलाइट को मिल गई. लेकिन अब लोग न केवल सोशल मीडिया पर उनकी फजीहत कर रहे हैं बल्कि मुंबई में उनके खिलाफ पुलिस शिकायत भी की गई है. दरअसल पूनम पांडे के सोशल मीडिया मंच से कल उनकी सर्वाइकल कैंसर से मौत हो जाने की खबर दी गई थी. इस बात की जानकारी सामने आते ही उनपर खबरें बनने लगी. देखते-देखते उनकी मौत की खबर वायरल हो गई. लेकिन अलगे ही दिन पूनम पांडे ने उसी सोशल मीडिया मंच से खुद के जीवित होने का प्रमाण देते हुए एक वीडियो शेयर किया और साथ ही लिखा कि उन्होंने अपनी मौत की झूठी खबर कैंसर के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए फैलाई थी.
सिने वर्कर्स एसोसिएशन दर्ज कराएगी शिकायत
पूनम पांडे के इस कदम की आलोचना हो रही है. उनके फैंस के साथ-साथ साथ काम करने वाले लोग भी उनके कदम को बचकानी हरकत बता रहे हैं. मुबंई में तो ऑल इंडिया सिने वर्कर्स असोसिएशन ने पूनम पांडे के खिलाफ FIR करने की बात कही. ऑफीशियल्स का कहना था कि पूनम पांडे ने जो मौत का फेक पीआर स्टंट किया है वो बहुत गलत है. सर्वाइकल कैंसर के लिए जागरूकता पैदा करने की आड़ में उन्होंने जो सेल्फ प्रमोशन किया है वो स्वीकार्य नहीं है.3 घंटे पहले
मुंबई के वकील ने किया केस
इतना ही नहीं मुंबई के वकील अली काशिफ खान देशमुख ने एक्ट्रेस पूनम पांडे के खिलाफ पुलिस में कम्प्लेंट दर्ज कराई है. उन्होंने एक्ट्रेस की मैनेजर निकिता शर्मा और एजेंसी Hautterfly के खिलाफ आईपीसी सेक्शन 417, 420, 120B, 34 के तहत FIR करने की मांग की है.
महाराष्ट्र के विधान परिषद सदस्य ने भी उठाई कार्रवाई की मांग
साथ ही महाराष्ट्र के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) सत्यजीत ताम्बे ने मुंबई पुलिस से अपनी मौत की फर्जी खबर फैलाने के लिए मॉडल-अभिनेत्री पूनम पांडे के खिलाफ कार्रवाई की शनिवार को मांग की है. निर्दलीय विधान पार्षद ताम्बे ने कहा कि पांडे के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए ताकि वह उन लोगों के लिए एक उदाहरण बन सकें जो खुद के प्रचार के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाते हैं.
ताम्बे ने एक बयान में कहा, “उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए क्योंकि उन्होंने गलत या भ्रामक जानकारी दी या प्रकाशित कराई.” ताम्बे ने कहा, “सर्विकल कैंसर से एक प्रभावशाली व्यक्ति/मॉडल की मौत की खबर इस बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाने का माध्यम नहीं हो सकती.” उन्होंने कहा कि अभिनेत्री ने जागरूकता बढ़ाने के बजाय कैंसर से पीड़ित लोगों का मजाक बनाया.
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने पूनम की निंदा की
इधर सोशल मीडिया पर पूनम पांडे के प्रशंसकों से लेकर फिल्म जगत की कई हस्तियों ने इसे 'भद्दा', 'शर्मनाक' और 'प्रचार का निचला स्तर' करार दिया है. सोशल मीडिया पर प्रशंसकों और पूजा भट्ट, सारा खान, अली गोनी और राहुल वैद्य समेत फिल्म हस्तियों को अप्रिय लगी और सभी ने पूनम की जमकर आड़े लिया और एक बीमारी के प्रति इस तरह की शर्मनाक हरकत के लिए निंदा की.
पांडे की कथित मृत्यु पर शोक प्रकट करने वाली पूजा भट्ट ने कहा कि उन्होंने अपना पहले वाला पोस्ट हटा दिया है. पूजा ने कहा, ''मैंने कभी अपने ट्वीट नहीं हटाती लेकिन इस मामले में मैंने ऐसा किया। मैंने सर्वाइकल कैंसर से पूनम पांडे के निधन की खबर पर हैरानी जताई थी. क्यों?''
Actress Poonam Pandey is alive, issues video on Instagram claiming ‘awareness' for Cervical Cancer pic.twitter.com/ImopsEx0H1
— ANI (@ANI) February 3, 2024
टीवी कलाकार गोनी ने लिखा, ''प्रचार के घटिया हथकंडे से ज्यादा कुछ नहीं...आप लोगों को यह सब मजाक लग रहा है? आपका और आपकी टीम का बहिष्कार किया जाना चाहिए। सभी मीडिया पोर्टल, जिनपर हम विश्वास करते हैं...हमने आप पर भरोसा किया...आप सभी को शर्म आनी चाहिए.. ''
गायक और 'बिग बॉस' के पूर्व प्रतियोगी राहुल वैद्य ने कहा कि उन्हें कभी उन समाचारों पर विश्वास ही नहीं हुआ, जिनमें पांडे की सर्वाइकल कैंसर से मौत की बात कही जा रही थी. उन्होंने लिखा, ''और मैं सही था। अब पूनम जिंदा हैं और मैं कह सकता हूं कि उनकी पीआर, मार्केटिंग टीम की आत्मा को शांति मिले। किसी अभियान को सनसनीखेज बनाने का निचला स्तर...कलयुग में आपका स्वागत है.''
अभिनेता कुशाल टंडन ने पूनम और उनकी पीआर टीम की गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''अपनी मौत का दिखावा करना कितना बेवकूफी भरा और कितना शर्मनाक है। यह बेहद दुखद और चिंताजनक है. मुझे लगता है कि उस व्यक्ति और उसकी पूरी पीआर टीम को सलाखों के पीछे डाल देना सही होगा ताकि भविष्य के लिए एक उदाहरण तय किया जा सके ताकि कोई भी बकवास, फर्जी खबर न डाल सके। मीडिया को हमेशा पहले वास्तविकता की जांच करनी चाहिए और फिर अपने समाचार मंचों पर पोस्ट करना चाहिए.''
शर्लिन चोड़पा और राखी सांवत में भी आड़े हाथों लिया
अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा और राखी सावंत ने भी पूनम की आलोचना की. शर्लिन ने 'एक्स' पर कहा, ''बेशर्मी और असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा.'' राखी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर पूनम की आलोचना की. उन्होंने कहा, ''क्या आप पागल हो? यह किस तरह का प्रचार-प्रसार है? आपने प्रशंसकों, मीडिया और मेरे दिल के साथ खेला है. और आखिर में आप कह रही हो कि आप जिंदा हो। इस तरह का घटिया मजाक कौन करता है.''
यह भी पढ़ें - Poonam Pandey Alive: 'मैं जिंदा हूं' एक्ट्रेस पूनम पांडेय ने जारी किया वीडियो, कल आई थी सर्वाइकल कैंसर से मौत की खबर