विज्ञापन

मिस यूनिवर्स माल्टा प्रतियोगिता में पहुंची दौसा की बहू धोली मीणा, घाघरा-लुगड़ी ने जीता लोगों का दिल

Dholi Meena: राजस्थान की बेटी और दौसा जिले की बहू धोली मीणा इन दिनों चर्चा में हैं. वे हाल ही में मिस यूनिवर्स माल्टा प्रतियोगिता तक पहुंचने वाली एकमात्र भारतीय बन गई हैं.

मिस यूनिवर्स माल्टा प्रतियोगिता में पहुंची दौसा की बहू धोली मीणा, घाघरा-लुगड़ी ने जीता लोगों का दिल

Dholi Meena: राजस्थान की बेटी और दौसा जिले की बहू धोली मीणा इन दिनों चर्चा में हैं. वे अपने पति IFS लोकेश मीणा के साथ 14 साल से यूरोपीय देश माल्टा में रह रही हैं. शुरुआत में उन्हें अंग्रेजी बिल्कुल नहीं आती थी, लेकिन अब वे वहां के लोगों से बहुत सहजता से बात करती हैं. धोली मीणा विदेशों में राजस्थानी और भारतीय संस्कृति का प्रचार कर रही हैं. इसी के चलते वे मिस यूनिवर्स माल्टा प्रतियोगिता तक पहुंचने वाली एकमात्र भारतीय बन गई हैं.

धोली मीणा

धोली मीणा

राजस्थानी लोग जहां भी रहते हैं अपनी संस्कृति और सभ्यता को साथ लेकर चलते हैं. चाहे देश हो या विदेश, वे हर जगह अपने राज्य की मिट्टी का गौरव बनाए रखते हैं. इसका उदाहरण दौसा के बिंदड़ी धोली मीणा को देखकर लगाया जा सकता है जो यूरोपीय देशों में राजस्थान का नाम ऊंचा कर रही हैं.

माल्टा फैशन वीक में धोली मीणा

माल्टा फैशन वीक में धोली मीणा

पहले उन्होंने माल्टा फैशन वीक में राजस्थानी घाघरा-लुगड़ी पहनकर प्रदेश की संस्कृति को प्रदर्शित किया और अब इसी के दम पर धोली मीणा मिस यूनिवर्स माल्टा प्रतियोगिता तक पहुंच गई हैं.

 मिस यूनिवर्स माल्टा प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली अकेली भारतीय

मिस यूनिवर्स माल्टा प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली अकेली भारतीय

Photo Credit: Dholi Meena Instagram

उनकी इस रिल्स पर उनके फैस ने उन्हें बधाई देते हुए जीतने की शुभकांमनाएं दी है. मिस यूनिवर्स माल्टा प्रतियोगिता में धोली मीणा हिस्सा लेने वाली अकेली भारतीय महिला है. 
 

धोली मीणा अपने पति लोकेश मीणा के साथ

धोली मीणा अपने पति लोकेश मीणा के साथ

धोली मीणा दौसा जिले के निमाली गांव की रहने वाली हैं. वह अपने पति लोकेश के साथ यूरोपीय देश माल्टा में रह रही हैं. वह इंस्टाग्राम पर हमेशा काफी एक्टिव रहती हैं.

इंस्टाग्राम पर है 515K फॉलोअर्स

इंस्टाग्राम पर है 515K फॉलोअर्स

 इंस्टाग्राम पर उनके 515K फॉलोअर्स है. इंस्‍टाग्राम पर एक्टिव रहने वाली धोली विदेशी धरती पर देसी रहन सहन की कई रील्स डालती रहती हैं, जिन्हें लोग काफी पसंद करते है. 

राजस्थानी पोशाक घागरा लुगड़ी में धोली मीणा

राजस्थानी पोशाक घागरा लुगड़ी में धोली मीणा
Photo Credit: Dholi Meena Instagram

इनकी रिल्स राजस्थानी पोशाक घागरा लुगड़ी पहन कर ही बनाई जाती है. जिसे खूब सराहा जा रहा है. इनके पति दौसा के लोकेश मीणा भारतीय विदेश सेवा (IFS) में यूरोप के माल्टा में पोस्‍टेड हैं. धोली मीणा भी उनके साथ माल्टा में रहती हैं. 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close