Dunki First Day First Show: बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की फिल्म डंकी आज यानी 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है, जिसको लेकर शाहरुख़ के फैंस काफी उत्साह दिखा रहे हैं. आज सुबह 4 बजे से ही सिनेमाघरों में फर्स्ट डे फर्स्ट शो (Dunki First Day First Show) देखने गए फैंस की भीड़ लग गई है.
गेयटी गैलेक्सी (Gaiety Galaxy) सिनेमा के बाहर मौजूद शाहरुख़ के फैंस का मानना है कि, डंकी फिल्म शाहरुख की अगली ब्लॉकबस्टर होने वाली है. सोशल मीडिया पर इस सेलिब्रेशन की तस्वीरों को शाहरुख खान ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, धन्यवाद दोस्तों और लड़कियों उम्मीद है कि आप सभी का मनोरंजन होगा'
Thank u guys and girls have a good show and hope u all get entertained by #Dunki. https://t.co/y9arzwZBHs
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 21, 2023
आज ही प्रभास की फिल्म सालार भी रिलीज हो रही है. हालांकि एडवांस बुकिंग में सालार डंकी से आगे निकल गई है. केजीएफ पार्ट-1 और पार्ट-2 को डायरेक्ट करने वाले प्रशांत नील ने सालार का निर्देशन किया है. प्रशांत के निर्देशन में बनी अब तक सभी फिल्में ने बढ़िया बिजनेस किया है और माना जा रहा है कि सालार भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होगी.
#DunkiDay celebration in full swing at #Gaiety! @iamsrk 👑👑🔥#Dunki #DunkiReview pic.twitter.com/2JiIjJPgkb
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) December 21, 2023