Animal Actress Tripti Dimri: बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही रनबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' (Animal) में छोटी सी एक भूमिका से नेशनल क्रश कहीं जा रही हैं तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) फिर सुर्खियों में हैं. खबर है कबीर सिंह और एनिमल जैसी जबर्दस्त फिल्मों का डायरेक्ट करने वाले निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा (Sandip Reddy Vanga) की अगली फिल्म में तृप्ति डिमरी को कास्ट किया गया है. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
साउथ फिल्म डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म एनिमल ने रिकॉर्ड्स तोड़ कमाई कर रही है. बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, एनिमल ने 19वें दिन यानी मंगलवार को 5 करोड़ की कमाई हासिल की है.
दिलचस्प यह है कि एनिमल की रिलीज से पहले नेशनल क्रश कहलाने वालीं रश्मिका मंदाना का टाइटल इस फिल्म में तृप्ति डिमरी ने उनसे छीन लिया है. रिपोर्ट की मानें तो एनिमल डायरेक्टर ने उन्हें अपनी नई फिल्म में लीड रोल रोल ऑफर किया है. संदीप रेड्डी वांगा की अगली फिल्म में तृप्ति डिमरी को रिबेल स्टार प्रभास के अपोजिट कास्ट किया गया है.
It's a partnership built on trust, fueled by creative freedom, and fortified by an unbreakable bond. Producer Bhushan Kumar and Director #SandeepReddyVanga unveil the next cinematic wonders—Prabhas' Spirit, Animal Park, and an Allu Arjun saga—the chapters that follow the… pic.twitter.com/kSAVQhICCW
— T-Series (@TSeries) December 19, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संदीप रेड्डी वांगा अपनी अगली फिल्म 'स्पिरिट' (Spirit) में बाहुबली फेम प्रभास को कास्ट करने जा रहे हैं. वहीं, तृप्ति की लोकप्रियता से देखकर संदीप रेड्डी वांगा ने उन्हें अगली फिल्म का ऑफर दे दिया है. ऐसे में तृप्ति और प्रभास एक साथ कैमरे के सामने रोमांस करते नजर आ सकते हैं.
एनिमल से चर्चा में आईं तृप्ति डिमरी की फिल्म 'बुलबुल' रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने खुद पंसद किया था. इससे पहले, तृप्ति को 'काल' और 'पोस्टर ब्वॉयज' में नजर आ चुकी हैं. फिलहाल, तृप्ति की अगली फिल्म 'मेरे महबूब मेरे सनम', रिलीज होगी, जिसमें उनके साथ अभिनेता विक्की कौशल स्क्रीन शेयर करेंगे. ये फिल्म फरवरी 2024 में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें-'सांवरिया' रनबीर कपूर ने 'एनिमल' से छप्परफाड़ कमाई कर दिखाया दम, चकनाचूर किया खान तिकड़ी का स्टारडम!