Arvind Kejriwal ED Summons: आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम गिरफ्तार कर सकती है. आप के मंत्रियों ने अज्ञात इनपुट का हवाला देते हुए ये दावा किया है, जिसके बाद गुरुवार सुबह दिल्ली सीएम के आवास पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
VIDEO | Security deployed outside #Delhi CM Arvind Kejriwal's residence.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 4, 2024
CM Kejriwal had yesterday skipped the third summons by the ED in connection with the Delhi excise policy case.
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/lr1YaoPz1n
आतिशी-सौरभ ने किया दावा
ये दावे दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा बुधवार को ईडी द्वारा जारी किए गए तीसरे समन में शामिल नहीं होने के बाद आए हैं. ईडी ने कथित दिल्ली शराब घोटाला मामले में पिछले साल 22 दिसंबर को सीएम केजरीवाल को तीसरा समन जारी किया था, जिसमें उन्हें 3 जनवरी को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था. आप नेता और दिल्ली की कानून एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, 'खबर आ रही है कि ईडी कल सुबह अरविंद केजरीवाल के आवास पर छापा मारने जा रही है. गिरफ्तारी की संभावना है.' आतिशी की पोस्ट के कुछ मिनट बाद, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी एक्स पर पोस्ट किया, जिसमें ईडी द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी की अटकलों का दावा किया गया.
News coming in that ED is going to raid @ArvindKejriwal's residence tmrw morning. Arrest likely.
— Atishi (@AtishiAAP) January 3, 2024
'आपकी जिद जज के समान है'
केजरीवाल ने ईडी को दिए अपने जवाब में जांच में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त की, लेकिन नोटिस को 'अवैध' बताते हुए तलब की गई तारीख पर उपस्थित होने से इनकार कर दिया. केजरीवाल ने एजेंसी पर यह भी सवाल उठाया कि जब उन्हें समन भेजा गया था तब उन्होंने उनके पिछले जवाबों का जवाब नहीं दिया था और उन्होंने एजेंसी की जांच की प्रकृति पर कुछ सवाल उठाए थे. ईडी को अपने लिखित जवाब में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, 'एक प्रमुख जांच एजेंसी के रूप में आपके द्वारा अपनाया गया नॉन डिस्क्लोजर और गैर-प्रतिक्रिया दृष्टिकोण कानून, समानता या न्याय की कसौटी पर खरा नहीं उतर सकता. आपकी जिद न्यायाधीश की भूमिका संभालने के समान है. जूरी और जल्लाद एक ही समय में, जो कानून के शासन द्वारा शासित हमारे देश में स्वीकार्य नहीं है.'
'एजेंसी का बताकर गिरफ्तार करेगी?'
आप मंत्रियों के इस दावे के बाद देश की राजधानी दिल्ली में राजनीति गरमा गई है और भारतीय जनता पार्टी ने AAP को निशाने पर ले लिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा ED के समक्ष पेश न होने पर देश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'शराब शरीर और आत्मा का नाश करती है, लेकिन इस शराब ने तो अरविंद केजरीवाल की आत्मा का भी नाश किया है. आज सुबह से चोरों की बारात शोर मचा रही है. जब चोरी की थी तो क्या उस समय ध्यान नहीं आया था? जांच एजेंसी क्या आपको बताकर गिरफ्तार करेगी? अरविंद केजरीवाल यदि आप खुद के कट्टर ईमानदार होने का दावा करते हैं तो जाइए जांच एजेंसी के सामने साक्ष्य रखिए.'
VIDEO | "They (AAP) did corruption and now raising a hue and cry that (Delhi CM Arvind) Kejriwal will be arrested. Investigating agency gave opportunity to Kejriwal to present evidence before it, but he evaded the agency. Kejriwal has done corruption and now wants to turn even… pic.twitter.com/zwpCYodSGa
— Press Trust of India (@PTI_News) January 4, 2024
'आज या कल, जवाब तो देना होगा'
वहीं बीजेपी नेता हरीश खुराना ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा, 'अरविंद केजरीवाल ईडी के समन से बचने की कोशिश कर रहे हैं. केजरीवाल को यह डर है कि अगर वह ईडी को जवाब देने जाएंगे तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है. यह उनके भ्रष्टाचार में शामिल होने का संकेत देता है. आज या कल उन्हें ईडी के सवालों का जवाब देना ही होगा.'
VIDEO | "The fear that Arvind Kejriwal has, that he might be arrested if he goes to answer the ED, indicates his involvement in corruption. Today or tomorrow, he will have to answer the ED's questions," says BJP leader Harish Khurana on Delhi CM Arvind Kejriwal evading the ED… pic.twitter.com/NAWrHN0h4V
— Press Trust of India (@PTI_News) January 4, 2024