Rajasthan News: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी (Diya Kumari) शनिवार को हरियाणा के भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा (Bhiwani-Mahendragarh Lok Sabha Constituency) से भाजपा प्रत्याशी धर्मवीर सिंह (Dharambir) के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. भोजावास में आयोजित एक जनसभा में उन्होने भाजपा को प्रचंड बहुमत देकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की.
'सनातन के अपमानियों को सत्ता पाने का हक नहीं'
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का निमंत्रण ठुकरा कर सनातन का अपमान करने का काम किया है. ऐसे में उन्हे भारत में सत्ता पाने का कोई हक नहीं है. कांग्रेस के राज में केवल भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद के अलावा कोई काम नहीं हुआ. दिया कुमारी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि गर्मी के बावजूद आमजन को देश हित में बाहर निकल कर वोट डालने का कर्तव्य पूरा करना है और उसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इलाके के विकास में कोई कसर बाकी नहीं रहेगी.
'धर्मवीर सिंह को जीम की अग्रिम बधाई'
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने धर्मवीर सिंह को जीत की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि वे धर्मवीर सिंह के साथ सांसद थीं और उन्होंने हमेशा सदन में क्षेत्र की जनता की आवाज बनकर समस्याओं का निराकरण करवाया. पिछले दस सालों में एक सांसद के रूप में बहुत अच्छा काम किया है. सभा में पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव, महेंद्रगढ़ जिलाध्यक्ष दयाराम यादव, अटेली विधायक सीताराम यादव, प्रभारी अटेली सुधीर दीवान, जिला प्रमुख राकेश, पूर्व प्रदेश मंत्री जसवंत यादव, चेयरमैन अटेली राजेंद्र, मोहित चौधरी, सतवीर जी यादव उपस्थित थे.
'डबल इंजन सरकार से लोगों को मिलेगा फायदा'
दिया कुमारी ने कहा कि हरियाणा में भाजपा की डबल इंजन सरकार भी राजस्थान के समान इन्फ्रास्ट्रक्चर और जन सुविधाओं के लिए लगातार कार्य कर रही है. रेवाड़ी में एम्स स्वीकृत होने से, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लोगों को इसका फायदा मिलेगा. दिया कुमारी ने कहा कि सांसद के रूप में धर्मवीर सिंह केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने का काम किया है.