Nirmala Sitharaman Exclusive Interview with NDTV: एक फरवरी को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया. अगले कुछ महीनों में होने वाले लोकसभा चुनाव के कारण यह अंतरिम बजट था. इस बजट में कोई बड़ी घोषणा तो नहीं हुई. ना ही लोगों का टैक्स का बोझ बढ़ाया गया. हालांकि लखपति दीदी, पीएम सूर्योदय योजना, आवास योजना के जरिए मिडिल क्लास की उम्मीदों को नया पंख देने की कोशिश जरूर की गई.
अंतरिम बजट पेश करने के एक दिन बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को NDTV से विशेष बातचीत की. इस दौरान वित्त मंत्री ने बजट के साथ-साथ लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जनता के मूड पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. NDTV के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया के साथ हुई इस विशेष बातचीत में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व पर देश को अटूट विश्वास है. हमें तीसरी बार भी जनता का आशीर्वाद मिलेगा.
हमने न केवल योजनाएं लॉन्च की, बल्कि उन्हें अंतिम आदमी तक भी पहुंचाया
एनडीटीवी से बातचीत में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार की योजनाएं जनता तक पहुंची हैं, इसलिए जनता का सरकार में विश्वास है. जनता ने दो बार सरकार पर विश्वास जताया है, तो तीसरी बार भी विश्वास जताएगी. वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि पिछले 10 साल में हमने लोगों को लाभ दिलाने वाली कई योजनाएं लॉन्च की. न केवल योजनाओं की घोषणा हुई बल्कि बल्कि यह भी सुनिश्चित किया गया कि इन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक पहुंचे.
#FMToNDTV | "जनता जानती है कि ये सरकार जो बोलती है उसे करके दिखाती है" : NDTV के एडिटर-इन-चीफ़ संजय पुगलिया (@sanjaypugalia) से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (@nsitharaman) से खास बातचीत
— NDTV India (@ndtvindia) February 2, 2024
देखें पूरा इंटरव्यू : https://t.co/jAipLi9ZMe@nsitharamanoffc | #Budget2024 | #FirstOnNDTV… pic.twitter.com/USNzKGgvfk
जनता जानती है कि योजनाओं में कोई लीपापोती नहीं हैः वित्त मंत्री
वित्त मंत्री ने आगे कहा कि जनता जानती है कि जो योजनाएं हम तक पहुंची है, वह पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट तरीके से पहुंचीं. किसी तरह लीपापोती नहीं थी. इसलिए जनता सरकार को लगातार समर्थन दे रही है. पिछले 10 साल में जनता के हित में योजनाएं लॉन्च की है. अंतिम लाभार्थी तक भी योजना का लाभ पहुंचा है. लाभार्थी खुद बता रहे हैं कि लाभ पहुंचा है. घर मिले, बिजली मिली, पानी मिला.. कई योजनाएं जनता तक पहुंची हैं.
वित्तीय अनुशासन के लिए सब्सिडी काटने की जरूरत नहीं
उन्होंने आगे कहा कि वित्तीय अनुशासन के लिए सब्सिडी काटने की जरूरत नहीं. पीएम आर्थिक मामलों में भी अनुशासन रखते हैं. सब्सिडी कट की वजह से किसी पर बोझ नहीं दिया है. वित्त मंत्री ने आगे कहा कि हर योजना में रोजगार पर काम कर रहे हैं. पीएम हर योजना में पूछते हैं कि कितनी नौकरियां आएंगी. वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार निजी निवेश बढ़ाने पर सरकार काम करेगी. इसके साथ ही विनिवेश से पीछे हटने का कोई सवाल नहीं है.
यह भी पढ़ें - हर योजना पर PM पूछते हैं- कितनी नौकरी बनेगी? पहले बजट इंटरव्यू में NDTV से बोलीं वित्त मंत्री