विज्ञापन

जैसलमेर, अमृतसर, जम्मू समेत कुल 24 हवाई अड्डे बंद, यात्रियों के लिए एडवाइजरी- 3 घंटे पहले पहुंचे एयरपोर्ट

पाकिस्तान की तरफ से हमले की कोशिश के बाद भारत में दो दर्जन एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं. इसके साथ ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा उपाय भी बढ़ाने के आदेश जारी किए गए. इसी को देखते हुए एयर इंडिया ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है.

जैसलमेर, अमृतसर, जम्मू समेत कुल 24 हवाई अड्डे बंद, यात्रियों के लिए एडवाइजरी- 3 घंटे पहले पहुंचे एयरपोर्ट
हवाई यात्रियों के लिए एडवाइजरी

India Pakistan News: पहलगाम हमले के बाद से ही भारत पाकिस्तान में तनाव की स्थिति है. गुरुवार को जम्मू, पठानकोट, जैसलमेर समेत कई जगहों पर पाकिस्तान के हमले की कोशिश के बाद तनाव और बढ़ गया है. इसके बाद गुरुवार को जोधपुर, जैसलमेर, श्रीनगर, जम्मू समेत भारत के कुल 24 एयरपोर्ट को बंद कर दिया है. वहीं, एयर इंडिया (Air India), अकासा एयरलाइन और स्पाइस जेट ने गुरुवार को यात्रियों को सलाह दी कि वे एयरपोर्ट पर निर्धारित डिपार्चर टाइम से कम से कम तीन घंटे पहले पहुंचें. 

एयरपोर्ट पर सुरक्षा उपाय बढ़ाने के चलते फैसला

एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि भारत भर के यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने-अपने एयरपोर्ट पर निर्धारित प्रस्थान से कम से कम तीन घंटे पहले पहुंचे ताकि सुचारू चेक-इन और बोर्डिंग सुनिश्चित हो सके. एयरलाइन ने यह फैसला एयरपोर्ट पर सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के लिए नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के आदेश के मद्देनजर लिया है. 

कई इलाकों में पाकिस्तान की हमले की कोशिश

वहीं, अकासा एयर लाइन ने भी यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी की है. एयरलाइन की ओर से बोर्डिंग से 3 घंटे पहले पहुंचने की अपील की गई है. साथ ही 7 किलो वजन तक के केवल हैंडबैग की ही अनुमति होगी. यह सलाह पाकिस्तान द्वारा जम्मू और पश्चिमी सीमा के पास कई सैन्य स्टेशनों को निशाना बनाकर किए गए हवाई हमलों के बाद आई है, जिन्हें भारत की एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा सफलतापूर्वक विफल कर दिया गया था. 

देशभर में करीब 430 फ्लाइट रद्द

अधिकारियों ने निवासियों से घर के अंदर रहने और सतर्क रहने का आग्रह किया क्योंकि आपातकालीन प्रोटोकॉल सक्रिय थे. हमलों के मद्देनजर भारत ने जवाबी कार्रवाई की है. इससे पहले दिन में घरेलू विमान सेवा कंपनियों ने गुरुवार को करीब 430 उड़ानें रद्द कीं हैं. 

प्रभावित एयरपोर्ट में श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, बठिंडा, हलवारा, पठानकोट, भुंतर, शिमला, गग्गल, धर्मशाला, किशनगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, मुंद्रा, जामनगर, राजकोट, पोरबंदर, कांडला, केशोद, भुज, ग्वालियर और हिंडन शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें- 

पाकिस्तान ने जैसलमेर को निशाना बनाने की कोशिश की, भारत के एयर डिफेंस ने हमले को किया नाकाम

राजस्थान में सभी डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ की छुट्टी रद्द, हेडक्वॉटर छोड़ा तो होगी कार्रवाई

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close