विज्ञापन

राजस्थान में सभी डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ की छुट्टी रद्द, हेडक्वॉटर छोड़ा तो होगी कार्रवाई

राजस्थान में स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों और कार्मिकों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. अगले आदेश तक डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ छुट्टी पर नहीं जाएंगे और मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे.

राजस्थान में सभी डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ की छुट्टी रद्द, हेडक्वॉटर छोड़ा तो होगी कार्रवाई

Rajasthan Health Department Leave Cancel: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव तेजी से बढ़ रहा है. वहीं दोनों देशों के बीच युद्ध की स्थिति बनती जा रही है. चूकि राजस्थान के पाकिस्तान बॉर्डर से बेहद करीब है तो ऐसे में यहां संवेदनशील स्थिति बनी हुई है. हालांकि सेना सुरक्षा के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है और शहर में प्रशासन भी किसी तरह की लापरवाही नहीं बरत रही हैं. वहीं इस बीच सभी विभागों में छुट्टियां रद्द की जा रही है. राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने आपदा प्रबंधन को देखते हुए सभी डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ की छुट्टी अलगे आदेश तक के लिए रद्द कर दी है.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने आपदा प्रबंधन के दृष्टिगत सभी चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल स्टाफ के अवकाश आगामी आदेशों तक निरस्त कर दिए हैं. साथ ही, राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम में अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यालय छोड़ने पर भी रोक

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने कहा कि सीमावर्ती एवं अन्य क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन की दृष्टि से विभाग ने एहतियान कदम उठाते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. इसके तहत विभाग में कार्यरत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अवकाश तत्काल प्रभाव से निरस्त किए गए हैं. साथ ही, सभी चिकित्सकों, नर्सिंगकर्मियों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को निर्देश दिए गए हैं कि वे सक्षम स्तर से अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोडें.

कंट्रोल रूम स्थापित

आपदा प्रबंधन के दृष्टिगत राज्य स्तर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय में स्थापित कंट्रोल रूम (0141-2225624) में सुचारू व्यवस्था हेतु 8 अधिकारियों एवं कार्मिकों को नियोजित किया गया है. ये सभी अधिकारी बीकानेर एवं जोधपुर संभाग के समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए चिकित्सा संस्थानों में मानव संसाधन, ब्लड, दवा, जांच, उपकरण, ओटी, आईसीयू, एम्बुलेंस सहित अन्य संसाधनों की समुचित उपलब्धता एवं संचालन सुनिश्चित करेंगे. 

निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश शर्मा ने कहा कि कंट्रोल रूम के प्रभारी अतिरिक्त निदेशक ग्रामीण स्वास्थ्य डॉ. प्रवीण असवाल होंगे. मुख्यालय में स्थित विभिन्न अनुभागों के अधिकारी एवं कार्मिक व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने में आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे और चिकित्सा संस्थानों में संसाधनों के संबंध में नियमित मॉनिटरिंग करेंगे. 

सीमावर्ती जिलों में आवश्यक व्यवस्थाओं के निर्देश

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने सीमावर्ती 12 जिलों हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जालोर, सिरोही, पाली, बाड़मेर, बालोतरा, जोधपुर एवं फलौदी के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को अपने क्षेत्र के चिकित्सा संस्थानों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. इन जिलों के सीएमएचओ को निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी चिकित्सकों एवं कार्मिकों के अवकाश निरस्त करते हुए उन्हें मुख्यालय पर रहने हेतु पाबंद करें. जिला स्तर पर 24 घंटे कंट्रोल रूम संचालित करें. आशा, एएनएम एवं सीएचओ के माध्यम से सीमावर्ती गांवों की गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों, विकलांग एवं गंभीर व क्रोनिक बीमारियों से ग्रसित रोगियों की लाइन लिस्ट तैयार कर इन्हें अपनी निगरानी में रखें. सभी चिकित्सा संस्थानों पर दवाओं, उपकरणों एवं जांचों की समुचित उपलब्धता हो. साथ ही, चिकित्सा उपकरण क्रियाशील स्थिति में हों. 

जांच एवं उपचार के सभी प्रबंध सुनिश्चित हों

सीएमएचओ को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वे राजकीय एवं निजी ब्लड बैंकों के माध्यम से सभी ग्रुप के ब्लड की पर्याप्त उपलब्धता रखें. चिकित्सा संस्थानों पर उपलब्ध ऑपरेशन थियेटर एवं उपकरण क्रियाशील एवं उपयोग लेने योग्य हों. सभी एम्बुलेंस में दवा, ऑक्सीजन एवं जीवन रक्षक उपकरण उपलब्ध व क्रियाशील हों. निजी चिकित्सालयों एवं प्रयोगशालाओं को भी चिन्हित कर आवश्यकता होने पर उनमें जांच व उपचार उपलब्ध करवाया जाए. जिले के होमगार्ड, पुलिसकर्मियों, नागरिक सुरक्षा कर्मियों, एनसीसी एवं स्काउट आदि को प्राथमिक उपचार तथा इमरजेंसी रिस्पॉन्स कार्यक्रम का प्रशिक्षण तुरंत प्रभाव से दिया जाए.

यह भी पढ़ेंः India Pakistan News : पाकिस्तान ने भारत के 15 शहर को बनाया निशाना... सुदर्शन से मिला धमाकेदार जवाब, LOC पर तेज हुई गोलीबारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close