India Foils Pak Drone-Missile Attack Live Updates: 'ऑपरेशन सिंदूर' की कामयाबी से छटपटाए पाकिस्तान ने बदला लेने के लिए 7-8 मई की देर रात भारत के 15 सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल से हमला किया था. हालांकि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के मंसूबों को नाकाम करते हुए इंटीग्रेटेड काउंटर UAS ग्रिड और S-400एयर डिफेंस सिस्टम की मदद से सभी मिसाइल और ड्रोन को बेअसर कर दिया. इन हमलों के मलबे अब कई स्थानों से बरामद किए जा रहे हैं, जो पाकिस्तानी हमलों की पुष्टि करते हैं.
भारत में यहां हुआ था हमला
इंडियन आर्मी ने एक्स पर अपनी एक पोस्ट में जानकारी साझा करते हुए बताया कि जिन सैन्य ठिकानों पर हमला हुआ उनमें अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज शामिल हैं. इनमें से तीन (नल, फलौदी और उत्तरलाई) राजस्थान में स्थित एयरबेस हैं, जो पूरी तरह से सुरक्षित हैं.
Operation Sindoor
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) May 8, 2025
Pakistan's Bid to Escalate Negated- Proportionate Response by India.https://t.co/E6e65goX9R#OperationSindoor@DefenceMinIndia@SpokespersonMoD@HQ_IDS_India pic.twitter.com/mURL8hplRA
लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टर तबाह
इस कार्रवाई के बाद सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया और लाहौर के एक एयर डिफेंस सिस्टम को बेअसर कर दिया गया. इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान की ओर से मोर्टार और आर्टिलरी की गोलीबारी को रोकने के लिए LoC पर जवाबी कार्रवाई को बढ़ा दिया है.
Here Are the LIVE Updates of India Pakistan News
राजस्थान के जैसलमेर और श्रीगंगानगर में ड्रोन हमले देखे जा रहे
राजस्थान के जैसलमेर और श्रीगंगानगर में ड्रोन हमले की खबर सामने आ रही है. यहां पूरी तरह से ब्लैकऑउट किया गया है. क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
पाकिस्तान में दागे 8 मिसाइल को नकाम किया गया
पाकिस्तान की ओर से भारत के अलग-अलग जगहों पर 8 मिसाइल दागे गए हैं. इन सभी 8 मिसाइल को भारतीय सेना ने सफलतापूर्वक नकाम कर दिया है. पाकिस्तान ने सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया सेक्टर में 8 मिसाइलें दागीं गई हैं.
Pakistan launched 8 missiles at Satwari, Samba, RS Pura and Arnia sector, All intercepted by Indian Air Defence units: Defence Sources pic.twitter.com/Tkc6wGazIp
— ANI (@ANI) May 8, 2025
हमले की खबर के बीच IPL का दिल्ली-पंजाब मैच रोका गया
बॉर्डर इलाके में हमले की खबर के बीच IPL का दिल्ली-पंजाब मैच को रोक दिया गया है. यह मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जा रहा था.
पाकिस्तान का F-16 विमान मार गिराया गया
पाकिस्तान का F-16 विमान को मार गिराया गया है. बताया जा रहा है कि पाक के पंजाब के सरगोदा में भारत ने F-16 विमान को मिशाइल दाग कर मार गिराया
जैसलमेर में पाकिस्तानी ड्रोन को रोका गया
जैसलमेर में भारतीय वायु रक्षा द्वारा पाकिस्तानी ड्रोन को रोका गया. धमाकों की आवाजें सुनी जा सकती हैं और आसमान में चमकती हुई रोशनी देखी जा सकती है.
#WATCH | Pakistani drones intercepted by Indian air defence in Jaisalmer. Explosions can be heard, and flashes in the sky can be seen.
— ANI (@ANI) May 8, 2025
(Editors note: Background conversation is of ANI reporters witnessing live interception of Pakistani drones by Indian Air Defence ) pic.twitter.com/Ca1vpmNtjV
जम्मू हवाई अड्डे को निशाने बनाने की कोशिश
पाकिस्तान ने जम्मू हवाई अड्डे को निशाना बनाने का प्रयास किया है. वहीं जवाबी कार्रवाई शुरू कर दिया है. जबकि जम्मू शहर और आसपास के इलाकों में पूरी तरह ब्लैकआउट कर दिया गया है.
Pakistan makes an attempt to target Jammu airport, counter-measures initiated; total blackout in Jammu city, adjoining areas. pic.twitter.com/mFmafMpixk
— Press Trust of India (@PTI_News) May 8, 2025
India Pakisthan News: जम्मू में गोलीबारी के बाद जवाबी फायरिंग की जा रही
पाकिस्तान ने जम्मू को निशाना बनाकर गोलाबारी की है. भारतीय वायु रक्षा तोपें जवाबी फायरिंग कर रही हैं.
जम्मू में सायरन बजने के बाद पूरी तरह ब्लैकऑउट
जम्मू में सायरन बजने के साथ ही पूरे शहर में ब्लैकऑउट हो गया है. इसके साथ ही कुपवाड़ा में भी सायरन बजने के साथ ब्लैकऑउट हो गया है. जम्मू में हमले को नाकाम किया गया है.
#WATCH | Sirens being heard in Akhnoor, Jammu and Kashmir
— ANI (@ANI) May 8, 2025
More details awaited. pic.twitter.com/eiGdyj14Tq
पाकिस्तान ने उकसाया तो परिणाम के लिए खुद होगा जिम्मेदार
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने साफ किया कि अगर पाकिस्तान उकसाने की कोशिश करेगा तो इसके परिणाम का जिम्मेदार वह खुद होगा. उन्होंने कहा कि नीलम-झेलम बांध परियोजना को निशाना बनाने के आरोप झुठे हैं. भारत ने केवल आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की है. आतंकियों के बुनियादी ठिकानों को निशाना बनाया गया है. अगर भारतीय बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया तो भारत की प्रतिक्रिया के परिणाम के लिए पाकिस्तान खुद जिम्मेदार होगा.
पाकिस्तान कार्रवाई करेगा तो मिलेगा जवाब- विदेश सचिव
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा है कि भारत किसी तरह का तनाव नहीं चाहता है. लेकिन अगर पाकिस्तान कार्रवाई करेगा तो उसे जवाब जरूर दिया जाएगा. पाकिस्तान आतंक को बढ़ावा दे रहा है और TRF जैसे संगठन का समर्थन कर रहा है. पाक आतंकियों पर जवाब देने से बचना चाहता है. पहलगाम हमले से पाकिस्तान ने सिलसिला शुरू किया है. पाकिस्तान से आतंकियों के रिश्ते के कई सबूत है. पाक नेता भी इस रिश्ते को मान चुके हैं.
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विदेश मंत्रालय ने की ब्रीफिंग
कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका ने ऑपरेशन सिंदूर की नई जानकारी देते हुए कहा कि भारत में 15 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया. यहां ड्रोन और मिसाइल के जरिए हमला किया गया. LOC पर हमला तेज हो गया है. LOC पर अटैक से 16 लोगों की जान जा चुकी है. पाकिस्तान के रडार सिस्टम को नष्ट किया गया है.
वहीं विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि, पहलगाम हमले की जिम्मेदारी TRF संगठन ने लिया था. लेकिन पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र को कहा है कि TRF आतंकी संगठन नहीं है और उसका बचाव किया है. पाकिस्तान का कहना है कि वहां कोई आतंकी नहीं है. विक्रम मिसरी ने कहा हमने पाक सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया है. हम किसी तरह का तनाव बढ़ाना नहीं चाहते हैं. सीमा पार पाकिस्तान आतंक को बढ़ावा दे रहा है.
#WATCH | Delhi: Foreign Secretary Vikram Misri says, "When talks were going on about the Pahalgam at the UNSC, Pakistan opposed the role of TRF (The Resistance Front). This is after TRF claimed the responsibility of the attack not once, but twice... Col Qureshi and Wing Commander… pic.twitter.com/fTDnHqFDVB
— ANI (@ANI) May 8, 2025
पाकिस्तान पर भारत की एक और कार्रवाई
भारत में अब पाकिस्तान वेब सीरीज नहीं होंगे स्ट्रीम, पाक में बनी फिल्में और पॉडकास्ट भारत में नहीं होंगे स्ट्रीम, OTT और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को भारत सरकार ने निर्देश दिया है.
भारत ने पाकिस्तान की ओर छोड़ा अचानक से पानी
भारत ने पाकिस्तान की ओर अचानक से पानी छोड़कर मुसीबत खड़ी कर दी है. भारत ने सलाल और बगलिहार बांध के फाटक खोलकर पानी छोड़ा है. जम्मू कश्मीर में भारी बारिश की वजह से यह फैसला लिया गया है.
#WATCH | Jammu and Kashmir: Latest visuals from Reasi's Salal Dam built on Chenab River; 3 gates of the dam are seen open.
— ANI (@ANI) May 8, 2025
(Visuals shot at 4:45 pm today) pic.twitter.com/n2rd9NiW4b
IPL में 11 मई को मुंबई पंजाब का खेल धर्मशाला में नहीं होगा
11 मई को IPL में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स का मैच धर्मशाला में होने वाला था. लेकिन यह मैच अब धर्मशाला में नहीं होगा. गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अनिल पटेल ने कहा, सुरक्षा दृष्टि से अब यह मैच अब अहमदाबाद में स्थानांतरित कर दिया गया है.
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विदेश मंत्रालय करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विदेश मंत्रालय की ओर से गुरुवार शाम 5.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जाएगा. जिसमें ऑपरेशन को लेकर ब्रिफिंग की जाएगी.
दिल्ली से उड़ान भरने वाली 90 उड़ान रद्द
दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली 90 फ्लाइटें रद्द कर दी गई है. वहीं राजस्थान में भी कई उड़ानों को रद्द किया गया है.
पाकिस्तान का रावलपिंडी स्टेडियम हुआ तबाह
भारत की सैन्य कार्रवाई से पाकिस्तान के रावलपिंडी स्टेडियम को भारी नुकसान हुआ है. वहां गुरुवार को पीएसएल का मैच होने वाला था.
अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी
अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. जिसमें उन्होंने अपने नागरिकों से अपील की है कि वह पाकिस्तान न जाएं. अगर पाकिस्तान की यात्रा कर रहे हैं तो उन्हें फौरन रद्द कर दें.
ऑपरेशन सिंदूर में घायल हुआ आतंकी अब्दुल रऊफ अजहर
कंधार हाईजैक का मास्टरमाइंड औऱ संसद हमले के आतंकियों को ट्रेनिंग देने वाला अब्दुल रऊफ अजहर भारत के ऑपरेशन सिंदूर के एयरस्ट्राइक में बुरी तरह घायल हुआ है.
गुरदासपुर में ब्लैकऑउट का आदेश
पंजाब के गुरदासपुर में ब्लैकऑउट का आदेश जारी किया गया है. यहां रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक ब्लैकऑउट करने का आदेश दिया गया है.
राजस्थान में स्थित तीन सैन्य ठिकानों पर साधा गया निशाना
पाकिस्तान की ओर से राजस्थान के तीन सैन्य ठिकानों पर निशाना साधा गया था. इसमें बीकानेर के नाल, जोधपुर के फलोदी और बारमेड़ के उत्तरलाई शामिल है.
भारत के 15 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश
पाकिस्तान अपनी नापाक हड़कत दिखाते हुए बीते बुधवार रात को भारत के 15 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की. लेकिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान की कोशिशों को नाकाम कर दिया है.
पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नाल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया.