विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2025

राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' पर कितने करोड़ खर्च, सबसे अमीर पार्टी कौन? राजनीतिक दलों का जानें सालभर का हिसाब-किताब

राजनीतिक दलों के वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट को चुनाव आयोग ने जारी कर दिया है. रिपोर्ट से पता चलता है कि किस पार्टी के पास कितना पैसा है. कौन सी पार्टी ने विज्ञापन पर सबसे ज्यादा खर्चा किया है. इसके अलावा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर खर्चे की भी जानकारी दी गई है.

राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' पर कितने करोड़ खर्च, सबसे अमीर पार्टी कौन? राजनीतिक दलों का जानें सालभर का हिसाब-किताब
फाइल फोटो (ANI)

Richest Political Party: 2014 से केंद्र की सत्ता में काबिज भाजपा 7113 करोड़ रुपये के फंड बैलेंस के साथ सबसे अमीर पार्टी बनकर उभरी है. वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट में चुनाव आयोग को दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, भाजपा ने 2023-24 के दौरान विज्ञापनों पर 591 करोड़ रुपये खर्च किए, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 434.84 करोड़ रुपये और प्रिंट मीडिया में 115.62 करोड़ रुपये शामिल हैं.  जबकि कांग्रेस ने इस अवधिक के दौरान 250 करोड़ रुपये से ऊपर विज्ञापन पर खर्च किए. वहीं, कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर खर्च किए हिसाब की भी जानकारी दी है.

BJP को चुनावी बॉण्ड से मिले 1,685 करोड़

चुनाव आयोग को दी गई ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा के पास 31 मार्च 2024 तक 7,113.80 करोड़ रुपये का भारी नकद और बैंक बैलेंस है. पिछले साल लोकसभा चुनाव के समय 2023-24 में भाजपा ने 1,754.06 करोड़ रुपये खर्च किए, जोकि 2022-23 में खर्च किए गए 1,092 करोड़ रुपये से 60 प्रतिशत अधिक है. बीजेपी को 2023-24 के दौरान चुनावी बॉण्ड से 1,685.69 करोड़ रुपये का चंदा प्राप्त हुआ, जबकि उसके पिछले वर्ष यह 1294.15 करोड़ रुपये था.

Latest and Breaking News on NDTV

इसके अलावा बीजेपी 2,042.75 करोड़ रुपये का अन्य चंदा णिला, जबकि उसके पिछले वर्ष 2022-23 में उसे 648.42 करोड़ रुपये का चंदा प्राप्त हुआ था. अगर कांग्रेस की बात करें तो 857.15 करोड़ रुपये के साथ देश की दूसरी सबसे अमीर पार्टी है. कांग्रेस ने 2023-24 के दौरान 619.67 करोड़ रुपये खर्च किए, जबकि 2022-23 में उसने 192.56 करोड़ रुपये खर्च किए थे.

कांग्रेस को चुनावी बॉण्ड से मिला 828 करोड़

ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस ने 2023-24 के दौरान कुल 1,225.11 करोड़ रुपये मिले, जिसमें चंदा, दान और अंशदान के माध्यम से मिले 1129.67 करोड़ रुपये शामिल हैं. इसमें 31 मार्च, 2024 को समाप्त वर्ष के दौरान चुनावी बॉण्ड से मिले 828.36 करोड़ रुपये भी शामिल हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV
ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों को बीजेपी से ज्यादा वित्तीय सहायता दी है. बीजेपी ने जहां 191 करोड़ रुपये तो कांग्रेस ने 238 से अधिक की वित्तीय सहायता अपने उम्मीदवारों की दी.

विज्ञापन पर किसने सबसे ज्यादा खर्चा किया

पिछले वित्त वर्ष भाजपा ने विज्ञापनों पर 591 करोड़ रुपये खर्च किए. इनमें 434.84 करोड़ रुपये जिनमें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर तो प्रिंट मीडिया में 115.62 करोड़ रुपये बीजेपी ने खर्च किए गए. इसके अलावा विमान या हेलीकॉप्टरों पर 2023-24 के दौरान 174 करोड़ रुपये बीजेपी की तरफ से खर्च किए, जबकि 2022-23 में विमान या हेलीकॉप्टरों पर 78.23 करोड़ रुपये खर्च किए थे. भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों को 191.06 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता भी दी. 

वहीं, कांग्रेस ने 2023-24 के दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 207.94 करोड़ रुपये और मुद्रित सामग्री पर 43.73 करोड़ रुपये खर्च किए. इस अवधि के दौरान कांग्रेस की तरफ से विमान या हेलीकॉप्टर पर 62.65 करोड़ रुपये खर्च किए और अपने उम्मीदवारों को 238.55 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी.

Latest and Breaking News on NDTV

31 मार्च, 2024 को समाप्त वर्ष के दौरान उसने सोशल मीडिया पर 79.78 करोड़ रुपये खर्च किए. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर 71.84 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे, जबकि भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर कांग्रेस पार्टी ने 49.63 करोड़ रुपये खर्च किए थे.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के चुनावी रण में राजस्थान के नेता, CM भजनलाल, बैरवा, पूनिया से लेकर पायलट तक, किसकी अपील लाएगी रंग?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close