Lawrence Bishnoi: कॉमेडियन और बिग-बॉस-17 के विनर मुनव्वर फारूकी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मुंबई पुलिस के एक सीनियर ऑफिसर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बताया कि उन्होंने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है. हलांकि, उन्होंने किसी भी गैंग का नाम नहीं लिया. ऐसा माना जा रहा है कि पिछले सप्ताह दिल्ली में हुई एक घटना की वजह से मुनव्वर फारूकी की सुरक्षा बढ़ाई गई है.
दिल्ली पुलिस को मिला था इनपुट
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार मुनव्वर फारूकी एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली गए थे. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उनकी जान को खतरा बताया. मुन्नवर फारूकी को पुलिस सुरक्षा में मुंबई वापस भेज दिया गया. मुंबई पुलिस को भी इसकी जानकारी दे दी गई थी. सुरक्षा बढ़ाने के लिए के कहा गया था.
बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या के बाद पुलिस अलर्ट
66 वर्षीय एनसीपी नेता की कल रात मुंबई के बांद्रा ईस्ट में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गोलीबारी के कुछ घंटों बाद कुख्यात लॉरेंस गिरोह ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हत्या की जिम्मेदारी ली थी. केंद्रीय एजेंसियां अब इस पोस्ट की जांच कर रही है, जो कथित तौर पर शुबू लोनकर के फेसबुक अकाउंट से जुड़ी है, सूत्रों के मुताबिक, यह वास्तव में शुभम रामेश्वर लोनकर हो सकता है - जो लॉरेंस गिरोह का सहयोगी है. पुलिस अलर्ट हो गई है.
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर लिखा, "सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे पर तुमने हमारे भाई का नुकसान करवाया. आज जो बाबा सिद्दीकी के शराफत के पुल बांध रहे हैं ये एक टाइम में दाऊद के साथ मकोका एक्ट में था. इसके मरने कारण अनुम थापन और दाऊद को बॉलीवुड, राजनीति, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था. हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, पर जो सलमान खान और दाऊद गैंग की हेल्प करेगा अपना हिसाब किताब लगाकर रखना. हमारे किसी भी भाई को कोई मरवाएगा तो हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे. हमने पहले वार कभी नहीं किया." ये पोस्ट शुब्बू लोंकार महाराष्ट्र नाम की आईडी से की गई है.
शुभम लोनकर को इस साल की शुरुआत में महाराष्ट्र के अकोला से अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और माना जाता है कि उसका लॉरेंस बिश्नोई नेटवर्क से गहरा संबंध है. पुलिस पूछताछ के दौरान शुभम ने लॉरेंस के करीबी भाई अनमोल बिश्नोई से वीडियो कॉल के जरिए बात करने की बात कबूल की, जिससे उसका कुख्यात गिरोह के सरगना से संबंध साबित हुआ.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में मौसम ने ली करवट, सुबह-शाम महसूस हो रही ठंड, IMD ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट