विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2024

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट तैयार! राजस्थान के इन सांसदों का कट सकता है टिकट?

BJP Candidate 3rd List 2024: बीजेपी उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट आज जारी की जा सकती है. चर्चा है कि राजस्थान की शेष 10 सीटों पर आज कैंडिडेट के नाम घोषित कर दिए जाएंगे. इस बार कई नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है.

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट तैयार! राजस्थान के इन सांसदों का कट सकता है टिकट?
आज जारी हो सकती है बीजेपी उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट. (प्रतीकात्मक फोटो)

Rajasthan News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट (BJP Candidate 3rd List) जारी कर सकती है. सोमवार देर रात तक दिल्ली में चली कोर कमेटी की बैठक (BJP CEC Meeting) में राजस्थान समेत उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, ओडिशा, सिक्किम, महाराष्ट्र और गुजरात की शेष बची सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए गए हैं. अब किसी भी वक्त लिस्ट की जा सकती है.

राजस्थान की 10 सीटों को मिलेंगे उम्मीदवार

बीजेपी की तीसरी लिस्ट जारी होने के साथ ही राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों को उम्मीदवार मिल जाएंगे. पिछली दो लिस्ट में बीजेपी ने राजस्थान की 15 सीट (बीकानेर, चूरू, सीकर, अलवर, भरतपुर, नागौर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा और झालावाड़-बारां) पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. अब सिर्फ शेष 10 सीटों (अजमेर, भीलवाड़ा, दौसा, गंगानगर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, झुंझुनू, करौली-धौलपुर, राजसमंद और टोंक-सवाई माधोपुर) के लिए टिकटों की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है.

जानें किसे कहां से मिल सकता है टिकट?

इन 10 सीटों पर टिकट दावेदारों की लंबी कतार है, इसीलिए बीजेपी को उम्मीदवार के नाम तय करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. कहा ये भी जा रहा है कि इन 10 सीटों पर मौजूदा सांसदों में से ज्यादातर के टिकट कटने वाले हैं. सूत्रों की मानें तो जयपुर ग्रामीण से इस बार लाल चंद कटारिया को बीजेपी अपना उम्मीदवार बना सकती है. वे हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं. राजसमंद से राजेंद्र राठौड़ या मानवेंद्र सिंह का टिकट तय माना जा रहा है. टोंक-सवाईमाधोपुर से सौम्या गुर्जर या अलका गुर्जर को टिकट मिल सकता है. करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर खिलाड़ी लाल बैरवा को टिकट मिलने की चर्चा है. दौसा सीट से मौजूदा सांसद जसकौर मीना का टिकट काटकर उनकी बेटी अर्चना मीणा या किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को दिया जा सकता है. भीलवाड़ा सीट से मयूर सूटिंग्स के रिज्जू झुनझुनवाला या सुभाष भैरिया को इस बार लोकसभा का टिकट मिल सकता है. श्रीगंगानगर से मौजूदा सांसद निहालचंद मेघवाल या संगठन से कैलाश मेघवाल को टिकट मिल सकता है. झुंझुनूं से हर्षिणी कुल्हारी को टिकट मिल सकता है. जयपुर शहर से रामचरण बोहरा का टिकट काटकर ज्योति खंडेलवाल, पुनीत कर्णावत या अरुण चतुर्वेदी को दिया जा सकता है.

पहली लिस्ट में 7 सांसदों के टिकट कटे

राजस्थान की जिन 15 सीटों पर बीजेपी ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है, उनमें 7 नाम नए हैं. जिन मौजूदा सांसदों के टिकट काटे गए हैं उनमें राहुल कस्वां (चूरू), रंजीता कोली (भरतपुर), देवजी पटेल (जालौर), अर्जुन लाल मीणा (उदयपुर) और कनकमल कटारा (बांसवाड़ा) शामिल हैं. पिछले साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव में भाजपा नेता बाबा बालक नाथ के जीतने पर अलवर सीट खाली हुई है. इसी तरह आरएलपी के हनुमान बेनीवाल के विधायक बनने पर नागौर सीट खाली हुई है.

राजस्थान में 19 और 26 अप्रैल को होगी वोटिंग

देश की 543 लोकसभा सीटों पर चुनाव 7 चरणों में होने हैं. वोटिंग 19 अप्रैल से 1 जून के बीच होगी और 4 जून को रिजल्ट जारी किया जाएगा. राजस्थान की बात करें तो राज्य की 25 लोकसभा सीटों पर दो फेज में वोटिंग होगी. पहला फेल 19 अप्रैल को होगा. इस दिन गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी. जबकि दूसरे चरण 26 अप्रैल को होगा. इस दिन अजमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जालौर, झालावाड़-बारां, जोधपुर, कोटा, पाली, राजसमंद, टोंक-सवाई माधोपुर, उदयपुर लोकसभा सीट पर वोटिंग की जाएगी.

ये भी पढ़ें:- बागी नरेश मीणा ने बढ़ाई कांग्रेस की मुश्किल, 27 मार्च को दौसा से नामांकन भरने का किया ऐलान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
पत्नी से 10 रुपये लेकर घर से निकले थे भैरों सिंह शेखावत, राजस्थान CM से लेकर उपराष्ट्रपति की कुर्सी तक किया सफर
Lok Sabha Election 2024: बीजेपी उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट तैयार! राजस्थान के इन सांसदों का कट सकता है टिकट?
Stock Market on Budget Huge fluctuations and unstable trends were seen in the stock market amid the presentation of the budget
Next Article
Stock Market on Budget: बजट पेश होने के बीच शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव, अस्थिर रुझान दिखे
Close